किसी दिन भारत के साथ भी ऐसा हो सकता है, कनकशन विवाद पर भड़के अश्विन

WD Sports Desk
रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (16:00 IST)
Ravichandran Ashwin on Concussion Sub : भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘कनकशन सब्स्टीट्यूशन’ के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए इसे पूरी तरह से क्रिकेट संबंधित गलत आकलन करार दिया जिसमें मध्यम गति के गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह ली थी। दुबे ने मैच के दौरान अर्धशतक बनाया था और भारत की पारी के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद उनके सिर पर लग गई, तब जेमी ओवरटन गेंदबाजी कर रहे थे।
 
मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ‘कनकशन प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए दुबे की जगह राणा को मैदान पर उतार दिया जो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
 
राणा ने अपने पदार्पण मैच में 33 रन देकर तीन विकेट झटक लिए जिससे भारत ने मैच 15 रन से जीत लिया। इस तरह भारत ने एक मैच रहते ही टी20 श्रृंखला अपने नाम कर ली।


 
अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, ‘‘खेल खत्म हो गया है। भारत ने घरेलू मैदान पर एक और श्रृंखला अपने नाम कर ली। टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत का सिलसिला वाकई शानदार रहा। लेकिन मेरा पहला सवाल यह है कि क्या हम भूल गए कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच था या फिर हमने आईपीएल मैच खेला? ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि आज सारी चर्चा इस बात पर थी कि हर्षित राणा किस तरह शिवम दुबे के ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ बन गए? मैं समझ सकता हूं कि ऐसा पहले भी हुआ है। कैनबरा में युजवेंद्र चहल ने रविंद्र जडेजा की जगह ली। ’’

ALSO READ: U19 T20 WC: भारतीय महिला टीम का तोड़ नहीं, हर एक मैच जीतकर अपने नाम किया टूर्नामेंट
<

Former Indian cricketer Ravichandran Ashwin shares his honest take on the concussion-sub controversy.

What's your view on this? pic.twitter.com/CHW7bjxrBH

— CricTracker (@Cricketracker) February 2, 2025 >
अश्विन ने कहा, ‘‘आप इसे ‘पोएटिक जस्टिस’ बल्कि ‘पोएटिक इनजस्टिस’ कह सकते हैं। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा। कम से कम पहले तो स्पिनर चहल ने स्पिनर जडेजा की जगह ली थी। यहां हर्षित राणा ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह कैसे ले सकते हैं। ’’
 
‘कनकशन प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत एक खिलाड़ी की जगह उसकी तरह के खिलाड़ी को ही शामिल करने की अनुमति है और राणा तो एक तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाज दुबे की जगह ली जिन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
 
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस फैसले से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम से सलाह नहीं ली गई और वह मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से स्पष्टता मांगेंगे कि कनकशन के मामलों में समान प्रतिस्थापन क्या होता है।
 
अश्विन का मानना ​​है कि दुबे के लिए समान प्रतिस्थापन खिलाड़ी के लिए रमनदीप सिंह अधिक उपयुक्त होते।
 
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय या इंग्लैंड टीम की इसमें कोई भूमिका नहीं है। अगर टीम में कोई नहीं है तो आप कह सकते हैं कि हर्षित राणा थोड़ी बल्लेबाजी कर सकता है और शिवम दुबे थोड़ी गेंदबाजी कर सकता है इसलिए हमने उसे शामिल किया। पर समान प्रतिस्थापन खिलाड़ी रमनदीप सिंह बाहर बैठे थे। मुझे समझ में नहीं आ रहा।’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से क्रिकेट की गलत गणना का मामला है। भले ही यह अंपायरों की ओर से हो या मैच रेफरी की ओर से या जो भी हो। रमनदीप सिंह वहां मौजूद थे। वह एक बल्लेबाज है जो शिवम दुबे की तरह ही थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकता है। लेकिन उन्हें नहीं शामिल किया गया। ’’
 
अश्विन ने कहा, ‘‘हर्षित राणा को चुना गया था। मुझे लगता है कि प्रभारी लोगों को इस पर गौर करना चाहिए। आज इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ जिसे नुकसान हुआ, पर किसी दिन भारत के साथ भी ऐसा हो सकता है।’’(भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख