Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह बिल्कुल सहज और पृथ्वी शॉ श्रीधर के दिए ऊंचे कैच लपकते दिखे

Advertiesment
हमें फॉलो करें अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह बिल्कुल सहज और पृथ्वी शॉ श्रीधर के दिए ऊंचे कैच लपकते दिखे
, मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (18:10 IST)
विशाखापत्तनम। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में पुराने एक्शन के साथ गेंदबाजी की जबकि पृथ्वी शॉ ने ट्रेनर निक वेब के साथ अभ्यास किया लेकिन वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आए। 
 
बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाहर है लेकिन अगले साल न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। वहीं शॉ डोपिंग के कारण 8 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए शानदार वापसी कर चुके हैं। भारतीय टीम प्रबंधन उनके फिटनेस स्तर की समीक्षा से पहले दोनों से बात करेगी। 
webdunia
बुमराह को अभ्यास के दौरान भारतीय टीम की जर्सी दी गई। उन्होंने करीब 1 घंटे तक ऋषभ पंत, मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी की। अभ्यास के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल नजर नहीं आए। 
 
कोच रवि शास्त्री और राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी की निगरानी में हुए अभ्यास सत्र में बुमराह बिल्कुल सहज नजर आए। दूसरी ओर सादी टीशर्ट पहनकर खेल रहे शॉ ने ट्रेनर वेब से लंबी बातचीत की। उसके बाद उन्हें फील्डिंग कोच आर श्रीधर के दिए ऊंचे कैच लपकने को कहा गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्थिक तंगी के कारण आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज रद्द की