KKR का यह गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ कर सकता है वनडे डेब्यू, विजय हजारे ट्रॉफी में चटकाए हैं 14 विकेट

Webdunia
बुधवार, 17 मार्च 2021 (11:50 IST)
मुंबई:पिछले कुछ महीनों में बहुत से गेंदबाजों को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। चाहे वह टेस्ट में मोह्मम्मद सिराज हो, या फिर वनडे और टी-20 में टी नटराजन। अब एक और गेंदबाज टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में डेब्यू कर सकता है।

विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इस सत्र में 14 विकेट लेने का फायदा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार बुलावे के रूप में मिल सकता है । वनडे सीरीज के तीनों मैच महाराष्ट्र के पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाने हैं।
 
भारतीय घरेलू सर्किट में पिछले कुछ वर्षों में अपनी शानदार गेंदबाजी से अपना नाम बनाने वाले कृष्णा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर के साथ जगह बनाएंगे। यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह एक बार फिर वनडे सीरीज से भी दूर रहेंगे। बुमराह ने सोमवार को ही अपनी शादी की तसवीरें साझा की थीं।
 
बड़ौदा के आलराउंडर क्रुणाल पांड्या वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। क्रुणाल ने विजय हजारे में दो शतकों के अलावा दो अर्धशतक भी बनाये थे। लेकिन विजय हजारे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ और कर्णाटक के ओपनर देवदत्त पडिकल इस बार नजरअंदाज हो सकते हैं। पृथ्वी ने इस सत्र में 827 और पडिकल ने 737 रन बनाये हैं
 
चयनकर्ताओं का मानना है कि लोकेश राहुल, शुभमन गिल, शिखर धवन और रोहित शर्मा के रहते टीम में सलामी बल्लेबाजों के लिए कोई और जगह नहीं है जब तक कि आखिरी मिनट में रणनीति में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हो। यदि टीम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होता है तो चारों ओपनरों की जगह सुनिश्चित है। किसी को विश्राम दिए जाने की भी कोई सम्भावना नहीं है।
 
रोहित को विश्राम दिया जाने की सम्भावना थी लेकिन भारतीय उपकप्तान टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह खुद को टीम में व्यस्त रखना चाहेंगे।
 
विजय हजारे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शिवम शर्मा (21 विकेट ) और अर्जन नागवसवाला (19 विकेट ) पर भी विचार होने की ज्यादा सम्भवना नहीं है। इस बीच आलराउंडर रवींद्र जडेजा फिटनेस कारणों से टीम से बाहर चल रहे थे, अभी फिटनेस कारणों से ही टीम से बाहर रहेंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख