Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prasidh Krishna

WD Sports Desk

, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (13:20 IST)
भारत का इंग्लैंड दौरा प्रसिद्ध कृष्णा के लिए किसी बुरे सपने जैसा था। लीड्स में श्रृंखला के पहले मैच में 200 से अधिक रन लुटाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध की आलोचना की थी। भारत यह मैच पांच विकेट से हार गया था।

प्रसिद्ध ने पहली पारी में 20 ओवरों में 6.40 की इकॉनमी से 128 रन दिए, जो एक पारी में कम से कम 20 ओवर गेंदबाजी करने वाले किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे खराब आंकड़ों में से एक है। उन्होंने इस दौरान ओली पोप, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ के विकेट लिए।

कर्नाटक के इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में जैक क्रॉउली और पोप के विकेट जल्दी-जल्दी लेकर भारत को उम्मीद दी, लेकिन उनका इकॉनमी रेट फिर से छह (6.10) से ऊपर रहा। उन्होंने 15 ओवरों में 92 रन दिए।कुल 35 ओवरों में उन्होंने 220 रन लुटाए और सिर्फ 4 विकेट लिए। भारत यह मैच 5 विकेट से हार गया और इसका पूरा ठीकरा प्रसिद्ध कृष्णा पर फूटा।

लेकिन 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को दूसरे टेस्ट में मौका मिला लेकिन वह इस टेस्ट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में वह फिर बेहद महंगे साबित हुए और 13 ओवरों में 72 रन दिए। दूसरी पारी में वह किफायती साबित हुए लेकिन 14 ओवरों में 39 रन देकर वह सिर्फ 1 विकेट ले पाए। हालांकि भारत यह मैच 336 के बड़े अंतर से जीता।

लॉर्ड्स टेस्ट में उनको जसप्रीत बुमराह के लिए जगह खाली करनी पड़ी जो भारत 22 रनों से हारा। वहीं चौथे टेस्ट में आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने से उनके खेलने की उम्मीद बढ़ी लेकिन टीम ने अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर में पदार्पण करवा दिया। यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ।

पांचवे टेस्ट में जब जसप्रीत बुमराह की जगह  अर्शदीप सिंह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा  को जगह मिली तो फिर आलोचना हुई लेकिन इस बार ना केवल प्रसिद्ध कृष्णा की उपस्थिती में जीत आई बल्कि उन्होंने प्रदर्शन भी लाजवाब किया।
ओवल टेस्ट में टी-20 की गति से खेल रहे जैक क्राउल को पवैलियन लौटा कर उन्होंने ही भारत की ओर मैच मोड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 14 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट लिए। फैंस को लगा कि पिच में ही इतनी मदद है इस कारण प्रसिद्ध कृष्णा इतने विकेट ले पाए।

लेकिन यह दूसरी पारी में भी जारी रहा। हालांकि इस बार प्रसिद्ध कृष्णा महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शतकवीर जो रूट का बहूमूल्य विकेट निकाला। दूसरी पारी में उन्होंने 27 ओवर में 126 रन देकर 4 विकेट लिए। यह मैच भारत 6 रनों के करीबी अंतर से जीता।

पूरी सीरीज की बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 टेस्ट में 105 ओवर डाले और 14 विकेट लिए। वह सीरीज के पांचवे सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत को सीरीज के जिन 2 टेस्ट मैचों में जीत मिली उसमें वह अंतिम ग्यारह में मौजूद थे।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित कोहली के जाने बाद घटा Batting Collapse, INDvsENG Series में सिर्फ 4 बार हुआ