चौथे वनडे के लिए स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा

Webdunia
गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (00:10 IST)
कोलंबो। पिछले वनडे मैच के दौरान हुए दर्शकों के उपद्रव के बाद भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को यहां प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले चौथे वनडे के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। 
           
पल्लेकेल में हुए तीसरे वनडे के दौरान जब भारतीय टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी, तभी अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंककर अपना विरोध जताया था। दर्शकों के इस उपद्रव की वजह से खेल को 32 मिनट तक रोकना पड़ा था। 
 
चौथे वनडे में इस तरह की घटना को रोकने के लिए 35000 सीटों वाले प्रेमदासा स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में लगभग 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है, जबकि सीसीटीवी से स्टेडियम के भीतर दर्शकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान यदि कोई दर्शक फिर से खिलाड़ियों पर बोतल फेंकता नजर आया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाए हुए है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख