Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Ranji Trophy : मुंबई पर मेघालय के खिलाफ रिकॉर्ड बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranji Trophy : मुंबई पर मेघालय के खिलाफ रिकॉर्ड बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव

WD Sports Desk

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (15:37 IST)
Mumbai vs Meghalaya Ranji Trophy : पिछले मैच में जम्मू कश्मीर से मिली अप्रत्याशित हार के बाद गत चैम्पियन मुंबई को अब बृहस्पतिवार से मेघालय के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के आखिरी मैच में बोनस अंक लेकर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
 
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम को जम्मू कश्मीर ने बीकेसी ग्राउंड पर पिछले मैच में पांच विकेट से हराया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी।
 
सिर्फ शार्दुल ठाकुर टिककर खेल सके जिन्होंने दो पारियों में 51 और 119 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में आठवें विकेट के लिए तनुष कोटियान के साथ 184 रन की साझेदारी की।

अब मुंबई की टीम रोहित, जायसवाल और अय्यर के बिना उतरेगी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में नहीं है । मुंबई को आयुष म्हात्रे, सूर्यांश शेडगे और अंगकृष रघुवंशी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सत्रह वर्ष के म्हात्रे छह प्रथम श्रेणी मैचों में दो शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस रणजी सत्र में पांच मैचों में 408 रन बनाए।
 
मुंबई के छह मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ 22 अंक हैं। जम्मू कश्मीर के चार जीत और दो ड्रॉ के साथ 29 अंक है जबकि बड़ौदा के चार जीत , एक हार और एक ड्रॉ के साथ 27 अंक हैं।
 
तीसरे स्थान पर काबिज मुंबई को मेघालय को एक बोनस अंक के साथ हराना होगा। इसके साथ ही बड़ौदा की जम्मू कश्मीर पर जीत की दुआ भी करनी होगी।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरे लिए ट्रंपकार्ड, जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के खिलाफ सबसे अहम