8 महीने के बैन के बाद पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक के साथ मनाया वापसी का जश्न

Webdunia
रविवार, 17 नवंबर 2019 (17:14 IST)
मुंबई। डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहे पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने 8 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक ठोंककर जश्न मनाया। मुंबई की ओर से खेल रहे शॉ ने यह अर्धशतक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में असम के खिलाफ बनाया।

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर 16 मार्च 2019 से लेकर 15 नवम्बर 2019 तक 8 माह का प्रतिबंध लगा था। प्रतिबंध की समयावधि खत्म होते ही उन्होंने मैदान संभाला और जोरदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

रविवार को खेले गए मैच में शॉ ने 39 गेंद में 63 रन बनाने के साथ आदित्य तारे (48 गेंद में 82 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 13.4 ओवर में 138 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। शॉ ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तारे 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।

सिद्धेश लाड ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए, जिससे मुंबई ने ग्रुप 'डी' के इस मैच में 5  विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। असम के लेग स्पिनर रियान पराग (30 रन पर 3 विकेट) ने 14वें ओवर तारे और कप्तान सूर्यकुमार यादव को लगातार दो गेंदों पर चलता किया।

जीत के लिए 207  रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम को खराब शुरुआत मिली और टीम कभी भी जीत दर्ज करने की ऐसी स्थिति में नहीं आ पाई। धवल कुलकर्णी (28 रन पर दो विकेट), शिवम दुबे (3 रन पर 2 विकेट), शम्स मुलानी (15 रन पर 2 विकेट) ने असम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पराग असम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 33 गेंद में 38 रन बनाए।

पुदुचेरी ने बंगाल को हराकर चौंकाया : एक अन्य मैच में पुदुचेरी ने बंगाल को 4 विकेट से हराकर उलटफेर किया। सुरेश कुमार (17 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने बंगाल की टीम 7 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। पुदुचेरी ने कप्तान दामोदरन रोहित की 55 रन की पारी के बूते 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख