पृथ्वी शॉ का सितारा चमका, मुंबई टीम में शामिल

Webdunia
बुधवार, 31 जनवरी 2018 (19:09 IST)
मुंबई। अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की 16 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि आदित्य तारे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।


घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम की घोषणा की, जिसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज तारे को टीम की कमान सौंपी गई है। युवा विश्वकप में भारतीय टीम को अपराजेय रखते हुए फाइनल में ले जाने वाले पृथ्वी के अलावा टीम में जय बिस्ता, सिद्धेश लाड, सूर्य कुमार यादव और अखिल हेरवदकर को भी टीम में शामिल किया गया है।

गेंदबाज धवल कुलकर्णी को उपकप्तान चुना गया है। मध्यम तेज गेंदबाज आकाश पारकर को भी टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले रणजी सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई अपने पहले मैच में 5 फरवरी को मध्यप्रदेश, 6 फरवरी को गुजरात, तमिलनाडु से 8 फरवरी, 9 फरवरी को राजस्थान, 12 फरवरी को गोवा और 14 फरवरी को आंध्र के खिलाफ खेलेगी।

टीम इस प्रकार है- आदित्य तारे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हेरवदकर, जय बिस्ता, शिवम दुबे, शशांक सिंह, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, ध्रुमिल माटकर, रॉयस्टन दियास, शम्स मुलानी, शुभम रंजन, शिवम मल्होत्रा और पृथ्वी शॉ।
(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख