Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

55 रनों पर केपटाउन में सिमटी दक्षिण अफ्रीका, पूरी टीम लंच से खेल पाई सिर्फ 140 गेंदें

Advertiesment
हमें फॉलो करें 55 रनों पर केपटाउन में सिमटी दक्षिण अफ्रीका, पूरी टीम लंच से खेल पाई सिर्फ 140 गेंदें
, बुधवार, 3 जनवरी 2024 (15:46 IST)
  • सिराज ने चटकाए 6 विकेट
  • दक्षिण अफ्रीका ने लगाए 4 चौके
  • सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ही पार किया दहाई का आंकड़ा

SAvsIND मोहम्मद सिराज के 15 रन पर छह विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को पहले ही दिन 23.2 ओवर में 55 रन पर ढ़ेर कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसका कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका तथा लंच से पहले ही पूरी टीम पवेलियन लौट गयी।

ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया हो। सिराज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ ओवर मेें 15 रन देकर छह विकेट झटके, जिसमें तीन मेडन ओवर हैं। मेजबान टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केवल दो बल्लेबाज काइल वेरेन 15 रन और डेविड बेडिंघम 12 रन ही दहाई आंकड़े तक पहुंच सके। दोनों बल्लेबाजों को सिराज ने आउट किया।पूरी टीम कुल 4 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा पाई।


यह सातवीं बार है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम 60 रन से कम स्कोर पर ढ़ेर हुई है। दक्षिण अफ्रीका तीसरी बार भारत के खिलाफ 100 से कम के स्कोर ढ़ेर हुई है। इससे पहले वर्ष 2015 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका 79 रन पर सिमट गई थी। केपटाउन टेस्ट और नागपुर के अलावा 2006 में जोहान्सबर्ग में 84 रन पर आउट किया था। टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 30 रन दो बार रहा है।

1896 में इंग्लैंड के खिलाफ गकेबरह में 30 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसके बाद 1924 में 12.3 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 30 रन पर ढ़ेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गये मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 फरवरी 1932 में 23.2 ओवर में 36 रन पर ढ़ेर कर दिया था।

भारत की ओर से आज के मुकाबले में सिराज ने छह विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। तेज गेंदबाज मुकेश ने 2.2 ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बुधवार को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी....

बल्लेबाज...................................................रन
एडेन मारक्रम कैच जायसवाल बोल्ड सिराज.......02
डीन एल्गर बोल्ड सिराज................................04
टोनी डी जोर्जी कैच राहुल बोल्ड सिराज.............02
ट्रिस्टन स्टब्स कैच रोहित बोल्ड बुमराह.............03
डेविड बेडिंघम कैच जायसवाल बोल्ड सिराज.....12
काइल वेरेन कैच गिल बोल्ड सिराज.................15
मार्को यानसन कैच राहुल बोल्ड सिराज.............00
केशव महाराज कैच बुमराह बोल्ड मुकेश कुमार...03
कगिसो रबाडा कैच श्रेयस बोल्ड मुकेश कुमार.....05
नांद्रे बर्गर कैच जायसवाल बोल्ड बुमराह............04
लुंगिसानी एनगिडी नाबाद...............................00
अतिरिक्त ...........................................पांच रन

कुल 23.2 ओवर में 55 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-5, 2-8, 3-11, 4-15, 5-34, 6-34, 7-45, 8-46, 9-55, 10-55

भारत गेंदबाजी....

गेंदबाज..........................ओवर....मेडन...रन...विकेट
जसप्रीत बुमराह...................8........1......25.....2
मोहम्मद सिराज..................9.........3......15.....6
प्रसिद्ध कृष्णा......................4.........1......10.....0
मुकेश कुमार....................2.2........2......0.......2


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संन्यास लेने वाली साक्षी को संजय बिन WFI से नहीं है कोई दिक्कत