Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी के तिहरे शतक ने 18 महीने बाद पृथ्वी शॉ की कराई T20I टीम में वापसी

हमें फॉलो करें रणजी के तिहरे शतक ने 18 महीने बाद पृथ्वी शॉ की कराई T20I टीम में वापसी
, शनिवार, 14 जनवरी 2023 (12:08 IST)
मुंबई: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी के अंत में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिये पृथ्वी शॉ को 16 सदस्यीय-स्क्वाड में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
शॉ ने 18 महीने के अंतराल के बाद टी20 स्क्वाड में वापसी की है, जबकि उन्होंने भारत के लिये अपना पिछला टी20 मुकाबला जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
 
शॉ घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी के हालिया काबले में उन्होंने 379 रन बनाये। मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में भी 181.42 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाये, जिसमें एक शतक शामिल था।
 
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी टी20 सेटअप से बाहर ही है जबकि हार्दिक पांड्या एक और सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल होने वाले संजू सैमसन टीम से बाहर हैं जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी स्क्वाड से बाहर रखा गया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 और एकदिवसीय शृंखला के लिये टीम की घोषणा करते हुए कहा कि केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं थे। नतीजतन, केएस भरत और शाहबाज़ अहमद को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है जबकि कुलदीप यादव ने टी20 टीम में जगह बनायी है।
 
शार्दुल ठाकुर ने एकदिवसीय टीम में जगह बनायी है, जबकि अर्शदीप सिंह सिर्फ टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच 18 जनवरी से खेले जायेंगे, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी।(वार्ता)
 
न्यूजीलैंड सीरीज के लिये भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाई कोर्ट का सवाल, 3 मिनट में कैसे बिक गए भारत न्यूजीलैंड मैच के 17,000 टिकट