जीत से आईपीएल-9 का अभियान खत्म करने उतरेंगे पुणे और पंजाब

Webdunia
शुक्रवार, 20 मई 2016 (13:54 IST)
विशाखापट्टनम। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स शनिवार को यहां जब आमने-सामने होंगे तो उनका लक्ष्य जीत के साथ नौवें आईपीएल से विदा लेना रहेगा। सुपरजाइंट्स की टीम इसी स्थल पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद इस मैच में उतरेगी। यह उसका घरेलू मैदान भी है। 
 
जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसने अपने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं। उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब को इस सत्र में चौथी और आखिरी जीत इसी मैदान पर मिली थी, जब उसने मुंबई इंडियंस को हराया था।
 
टूर्नामेंट से शुरू में ही बाहर होने के बाद सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह पूरी तरह से अलग अहसास है, क्योंकि इससे पहले के सभी सत्रों में उन्होंने कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। वैसे यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इस बार उनकी टीम को खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझना पड़ा।
 
पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रही टीम ने केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी चुने थे और उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उसका कोई भी विदेशी खिलाड़ी आखिर तक टूर्नामेंट से नहीं जुड़ा रह पाया और चोटिल होकर स्वदेश लौट गए। ऐसे में धोनी के पास बहुत कम विकल्प रह गए थे।
 
जहां तक पंजाब का सवाल है तो वह पिछले सत्रों में भी इस तरह परिस्थितियों का सामना करता रहा है। कप्तानी में बदलाव और कुछ नए विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ने से भी टीम का भाग्य नहीं बदला।
 
किंग्स इलेवन की टीम में आक्रामकता की कमी दिखी और उसका कोई भी खिलाड़ी प्रभाव नहीं छोड़ पाया। यही नहीं, इस बीच टीम प्रबंधन और मालिकों के बीच भी मतभेद उभर गए। पंजाब को निश्चित तौर पर अच्छे खिलाड़ियों की कमी खली जबकि बिग हिटर डेविड मिलर की असफलता से भी टीम काफी प्रभावित हुई।
 
ग्लेन मैक्सवेल और शान मार्श के चोटिल होने से भी उसकी परेशानी बढ़ी। अब ये दोनों टीमें इस सत्र में आखिरी बार आमने-सामने होंगी। उनके सामने गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन वे जीत के साथ इस सत्र का अंत करने की कोशिश करेंगी।
 
यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अगला लेख