PBKSvsLSG पंजाब किंग्स ने मंगलवार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्याण लिया। अय्यर ने कहा नई पिच कैसा खेलेगी यह पता नहीं लेकिन ओस भी एक कारक हो सकती है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। आज लॉकी फर्ग्यूसन खेल रहे है।वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने आज टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और आवेश खान।
पंजाब किंग्स एकादश: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ।