rashifal-2026

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ी, चोटिल डीकॉक सीरीज से बाहर

Webdunia
सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (19:07 IST)
केपटाउन। भारत के खिलाफ 6 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में पहले दो मैचों में बुरी तरह शिकस्त खाई मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम को एक और करारा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज और ट्वंटी-सीरीज से बाहर हो गए हैं।


डीकॉक के चोटिल होने से मेजबान टीम गहरे संकट में है क्योंकि उसके दो प्रमुख बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसिस चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर डीकॉक को सेंचुरियन में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कलाई में चोट लग गई थी और अब उन्हें इससे उबरने में लगभग दो से चार सप्ताह का समय लग सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने सोमवार को कहा, 'डीकॉक को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करते समय बाएं कलाई में चोट लग गई थी। उसके बाद से वह दर्द महसूस कर रहे हैं। इस तरह की चोट से उबरने में दो से चार सप्ताह का समय लगता है। हमारा लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें तैयार करना है।'

डीकॉक ने भारत के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में 20 और 34 रन बनाए थे। इसके अलावा टेस्ट सीरीज की छह पारियों में भी वह केवल 71 रन ही बना पाए थे। भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले दो मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का तीसरा मैच यहां बुधवार को खेला जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख