शानदार शतक लगाने के बाद अश्विन ने कहा, आज नींद अच्छी आएगी, कोच को धन्यवाद

Webdunia
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (20:16 IST)
चेन्नई:भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने वाले आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा कि उन्हें अब रात को अच्छी नींद आएगी।
 
अश्विन ने कहा, ‘‘पिछले टेस्ट के बाद से हमने जैक लीच पर दबाव बनाने और स्वीप शॉट लगाने के बारे में बात की थी। पिछली बार जब मैंने स्वीप शॉट खेला था तब मैं 19 वर्ष का था और शायद मैंने आज अच्छे स्वीप शॉट लगाए। मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारी योजना कामयाब रही। आज का दिन अच्छा रहा। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ अभ्यास करने का ही नतीजा है कि मैंने ऐसी बल्लेबाजी की। पिछले चार या पांच मैचों में जिस तरह मेरी बल्लेबाजी रही है उसके लिए मैं उन्हें श्रेय देना चाहता हूं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि अगले टेस्ट में क्या होगा, लेकिन मैं संतुष्ट हूं। पिछली बार जब मैंने घरेलू मैदान पर शतक लगाया था तब मेरे साथ इशांत शर्मा थे और आज मोहम्मद सिराज। मैं सिराज की बल्लेबाजी देख कर खुश था। मैंने सिराज को गेंद की लाइन में खेलने के लिए कहा। यह देख कर अच्छा लगा कि मेरा शतक पूरा होते ही वह कितना उत्साहित थे। मुझे नहीं पता कि टीम कैसा महसूस कर रही है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह रोमांचित हैं। मैं दर्शकों का जितनी बार धन्यवाद करूं वह कम है। दर्शकों ने हमेशा हौसला बढ़ाया है जो उपयोगी रहा है।’’

यह आर अश्विन के टेस्ट करियर का पांचवा शतक है। उनका इंग्लैंड के खिलाफ यह पहला शतक है। उनके बाकी चार शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ बने हैं। साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके आर अश्विन ने अब तक 75 मैचों में 2613 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

अश्विन ने सातवें विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 96 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से उबारा। कोहली तो आउट हो गए लेकिन अश्विन डटे रहे। हालांकि उनके दो कैच भी छूटे पर उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और चायकाल के बाद शतक बनाया। 
 
आर अश्विन की पारी 106 रनों पर ओली स्टोन ने समाप्त की। स्टोन ने अश्विन को बोल्ड कर उनका विकेट लिया लेकिन अश्विन तब तक अपना काम कर चुके थे। अश्विन ने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का लगाया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

अगला लेख