आर. श्रीधर फिर बने टीम इंडिया के क्षेत्ररक्षक कोच

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (17:22 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर. श्रीधर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के पुन: क्षेत्ररक्षक कोच बनाए गए हैं। 
             
श्रीधर वर्तमान में भारत ए टीम के साथ जुड़े हैं जहां वे ऑस्ट्रेलिया ए के साथ मुकाबले में व्यस्त हैं। वे अभय शर्मा का स्थान लेंगे और कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। उनके टीम के साथ अनुबंध की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। 
             
भारतीय कोच अनिल कुंबले ने श्रीधर की पुन: नियुक्ति की मांग की थी। श्रीधर का अनुबंध टी-20 विश्व कप के बाद अप्रैल में समाप्त हो गया था। सूत्रों के मुताबिक, कुंबले ने टीम के कोच का पद संभालने के बाद तुरंत श्रीधर से संपर्क किया था और उनके वेस्टइंडीज से वापस लौटने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी थी और कोच की नियुक्ति के लिए उनको बुलाया। 
            
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत ए के टीम मैनेजर को सोमवार देर शाम एक ईमेल भेजकर श्रीधर को कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पूर्व रिपोर्ट करने को कहा है। 
             
श्रीधर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 15-18 सितम्बर तक खेले जाने वाले दूसरे चार दिवसीय टेस्ट के बीच से ही लौट जाएंगे। अभय शर्मा जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टीम के साथ गए थे। 
 
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि 15 सितम्बर से पहले तक पूर्णकालिक कोच की नियुक्ति कर ली जाएगी। संजय बांगड़ बल्लेबाजी कोच का दायित्व संभालते रहेंगे। न्यूजीलैंड सीरीज तक गेंदबाजी कोच की नियुक्ति की कोई संभावना नहीं है। 
             
श्रीधर और बांगड़ ने रवि शास्त्री के साथ सहायक कोचों की भूमिका शुरू की थी। उनके अनुबंध को पहले 2015 के विश्व कप के अंत तक बढ़ाया गया था और इसके बाद उनके कार्यकाल को इस वर्ष हुए टी-20 विश्व कप की समाप्ति तक बढ़ा दिया गया था। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे लक्ष्मण, नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा

अविनाश साबले ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

RCB ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

IND vs SA: अब लड़कियों ने भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 10 विकेटों से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते वक्त WWE स्टार Ric Flair को किया कॉपी, फ्लेयर का रिएक्शन हुआ वायरल

अगला लेख
More