राहुल और जायसवाल की पारियों से भारत के लंच तक दो विकेट पर 92 रन

WD Sports Desk
शुक्रवार, 20 जून 2025 (18:25 IST)
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को यहां पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन लंच से तुरंत पहले इंग्लैंड के दो झटकों से पहले सत्र में मेहमान टीम का स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया। राहुल (42) और जायसवाल (नाबाद 42) ने इंग्लैंड के आक्रमण का डटकर सामना करते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। पर पहले सत्र के अंतिम क्षण में राहुल के आउट होने के बाद पदार्पण कर रहे बी साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके।
 
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हेंडिग्ले की पिच को देखकर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह पिच पिछले एक दशक में बल्लेबाजों के लिए मददगार बन गई है और इसकी झलक पहले ही सत्र में दिखी।
 
तेज गेंदबाजों के लिए पिच में ‘मूवमेंट’ और स्विंग दिख रहा था। लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने सुबह अच्छी बल्लेबाजी की।
 
इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की कमी दिख रही थी जिससे वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके।
 
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और क्रिस वोक्स ने राहुल और जायसवाल को बहुत ज्यादा फुल लेंथ गेंदबाजी की जिससे उन्होंने कुछ आसान ‘सिंगल’ रन चुराए।
 
जायसवाल ने सुबह वोक्स की गेंद पर मिड-ऑफ पर शानदार ड्राइव के साथ शुरूआत की। तो वहीं राहुल ने कार्स और टंग की गेंद पर कवर पर शॉट लगाए ।
 
जायसवाल की बल्लेबाजी से भारतीय प्रबंधन खुश होगा क्योंकि बाएं हाथ का यह खिलाड़ी दौरे से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए प्रभावित करने में विफल रहा था।
 
जायसवाल ने संयमित होकर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज की जगह वापस पाने वाले राहुल ने बेहतरीन फैसले लिये और तकनीकी निपुणता दिखाई। पर वह पहले सत्र के अंत में कार्स की ढीली गेंद को खेलने के प्रयास में स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हो गए।
 
वहीं रूट (209) अब पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक कैच दूर हैं।

<

KL Rahul - 42 (78).
Jaiswal - 42* (74).

INDIA 92/2 ON DAY 1 LUNCH.

India lost 2 wickets in the last 5 minutes before lunch.  pic.twitter.com/eFX5XCuv7E

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2025 >
राहुल के आउट होने के बाद सुदर्शन खाता भी नहीं खोल सके और स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे।  (भाषा) 


ALSO READ: 3 चेहरे, एक तारीख, 20 जून ने गढ़ा भारतीय क्रिकेट का भाग्य, जानें क्यों है ये तारीख ऐतिहासिक

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख