राहुल द्रविड़ बच्चों के साथ लगे लाइन में, फोटो वायरल

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2017 (11:59 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपना शांत स्वभाव और सादगी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट जगत में उनकी छवि एक जेंटलमैन के रूप में रही है और उन्हें इस खेल का सच्चा दूत कहा जाता है। द्रविड़ एक बार फिर अपनी सहजता और सादगी के लिए चर्चा में हैं। वे अपने बच्चों के साथ लाइन में लगे हैं और उनकी यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 
दरअसल बेंगलुरु में एक साइंस एक्जिबिशन में जाने के लिए द्रविड़ अपने बच्चों के साथ आम आदमी की तरह लाइन में लग गए और अपनी बारी आने पर ही अंदर दाखिल हुए। द्रविड़ की यह सादगी लोगों को खूब भायी और उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। 
 
फोटो ट्विटर पर वायरल हुआ, और लोग उनकी तारीफ़ कर खुद को रोक न सके। कही यूज़र्स इसमें शामिल हुए और क्रिकेटर के अन्य "ना भुलाने वाली कहानियों" को साझा किया। कुछ लोगों ने बताया कि किया कि कैसे वह अपने बच्चों की पेरेंट्स टीचर मीटिंग्स में हमेशा मौजूद रहते हैं तो कुछ ने उनको "नेशनल ट्रेज़र" और "जेम ऑफ़ द पर्सन" कहा।
 
द्रविड़ चकाचौंध पसंद नहीं करते और अक्सर ही लो प्रोफाइल बने रहना पसंद करते हैं। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने से विनम्रतापूर्वक इंकार कर कर दिया था। उस समय भी लोगों को उनकी सादगी अच्छी लगी थी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख