पोंजी कंपनी में निवेश के झांसे में फंसे राहुल द्रविड़

Webdunia
रविवार, 18 मार्च 2018 (20:51 IST)
बेंगलुरु। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु स्थित एक पोंजी फर्म के खिलाफ उनके निवेश की बड़ी राशि वापिस नहीं करने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। द्रविड़ ने 12 मार्च को विक्रम इन्वेस्टमेंट नामक कंपनी के खिलाफ इंदिरानगर पुलिस में यह शिकायत की है।


पूर्व क्रिकेटर और युवा भारतीय टीम के कोच ने बताया कि उन्होंने इस कंपनी में करीब 20 करोड़ रुपए का निवेश किया था लेकिन उन्हें कंपनी ने 16 करोड़ रूपए ही वापिस किए हैं जबकि चार करोड़ रूपए निवेश की राशि अभी भी देना बाकी है।

भारतीय क्रिकेटर की इस शिकायत को बनाशंकरी पुलिस थाने में स्थानांतरित किया गया है जो मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस पोंजी कंपनी ने करीब 500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने इस कंपनी के मालिक राघवेंद्र श्रीनाथ और उनके एजेंट तथा खेल पत्रकार सुतराम सुरेश, नरसिम्हनमूर्ति, केसी नागराज और प्रहलाद को भी निवेश के नाम पर करीब 800 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस ने बताया कि खेल पत्रकार होने के नाते सुरेश कई बड़े खिलाड़ियों से काफी करीब थे और उन्होंने द्रविड़ के अलावा साइना नेहवाल और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण जैसी हस्तियों को इस स्कीम में पैसे निवेश करने के लिए संपर्क किया था। इन सभी आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पोंजी स्कीम में निवेश करने पर लोगों को 40 फीसदी तक लाभ का आश्वासन दिया गया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख