राजकोट ‘ब्लूप्रिंट’ था कि इंग्लैंड को कैसे खेलना चाहिए : कुक

Webdunia
बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (18:35 IST)
मुंबई। भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक को लगता है कि उनके खिलाड़ियों को राजकोट में पहले टेस्ट के प्रदर्शन को देखने की जरूरत है जिसमें उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेला था और मैच ड्रॉ कराया था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद टीम अगले 2 मैचों में रणनीति से भटक गई। विशाखापट्टनम और मोहाली में हुए पिछले 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पड़ा। अगर इंग्लैंड को सीरीज में जीवंत रहना है तो उन्हें चौथा मैच जीतना होगा। इंग्लिश मीडिया में टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के हवाले से कहा कि खिलाड़ियों को सकारात्मक इच्छा से खेलने की जरूरत है। कुक ने भी यहां चौथे मैच से पूर्व संध्या पर इसी बात पर जोर दिया।
 
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि बेलिस का यह स्पष्ट संदेश है, जो मैं जानता हूं। हम मोहाली के मैच के समाप्त होने के बाद एकसाथ बैठे थे और हमने चर्चा की थी कि हम कैसा खेल खेलना चाहते हैं। ट्रेवर और 2 कोचों के साथ बातचीत में यह बिलकुल सही चीज थी।
 
उन्होंने कहा कि राजकोट मैच हमारे लिए ‘ब्लूप्रिंट’ था, हम वहां सचमुच बहुत बढ़िया खेले थे और हम इस इच्छा के रूप में थोड़ा सा खिसक गए। उम्मीद है कि हम फिर से इसमें वापसी कर सकें। यह बात सिर्फ ट्रेवर ही नहीं कह रहे थे। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख