पल्लीकल टेस्ट में रंगना हेरात को आराम

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (19:12 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात को भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम पल्लीकल टेस्ट में आराम दिया गया है और उनकी तथा पहले से चोटिल नुवान प्रदीप की जगह अब दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।
       
हेरात को किसी तरह की चोट नहीं है, लेकिन पिछले तीन सप्ताह से लगातार खेलने के कारण उन्हें आखिरी मैच में आराम दिया गया है, जो अब परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं रह गया है क्योंकि भारत ने दूसरा मैच जीतने के साथ तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। 
        
हेरात की उम्र और अधिक दबाव को देखते हुए श्रीलंका बोर्ड ने उन्हें फिट रखने के इरादे से भारत के खिलाफ पल्लीकल मैच में नहीं उतारने का निर्णय किया है क्योंकि अगले दो महीने तक श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें अनुभवी गेंदबाज की भूमिका अहम होगी। श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधक असांका गुरुसिन्हा ने कहा, हम किसी खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं, इसलिए हमें खिलाड़ियों का ठीक से प्रबंधन करने की जरूरत है।
         
उन्होंने कहा, हमने हेरात को बाहर रखने का निर्णय किया क्योंकि वे पिछले तीन मैचों में 200 ओवर से अधिक गेंदबाजी कर चुके हैं और हम उन्हें लेकर खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। यह उनके शरीर के लिए काफी अधिक है। हेरात ने भी पुष्टि की है कि वे कोलंबो में ही रहकर उपचार कराएंगे।
           
हेरात ने एसएससी टेस्ट में भारत के खिलाफ 154 रन देकर चार विकेट निकाले और सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मुश्किल टेस्ट में उन्होंने 11 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि फिटनेस समस्याओं से जूझ रही श्रीलंकाई टीम के हेरात तीसरे खिलाड़ी हैं, जो भारत के साथ सीरीज से बाहर हुए हैं। इससे पहले असेला गुणारत्ने और नुवान प्रदीप भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। 
            
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट पल्लीकल में 12 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज होनी है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

World Test Championship में अब भारत पाकिस्तान के भरोसे, जानिए कैसे?

Champions Trophy Schedule : 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Year Ender 2024 : गुकेश की जीत से विश्व शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभरा भारत

गिल को खुद पर भरोसा करना होगा, उसने बल्लेबाजी में काफी बदलाव कर लिए हैं : पोंटिंग

विराट कोहली ने इस फेमस सिंगर को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, देखें वायरल वीडियो

अगला लेख