रंगना हेराथ बोले, हमें कुछ खास प्रदर्शन करना होगा...

Webdunia
मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (19:48 IST)
गाले। श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान रंगना हेराथ ने कहा कि उनकी टीम को विश्व की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने के लिए कुछ खास करना होगा।
 
हेराथ ने यहां पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, हमने पिछले टेस्ट में 380 रन के आपपास का लक्ष्य हासिल किया। भारत और जिम्बाब्वे दो अलग टीमें हैं लेकिन हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए आत्मविश्वास से खिलाड़ियों को मदद मिलनी चाहिए। उनकी टीम अभी नंबर एक है और वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए यह हमारे लिए  दिलचस्प और  चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी। हमें कुछ खास करने की जरूरत है। 
 
हेराथ से जब उनकी टीम के तेज और स्पिन विकल्पों के बीच संतुलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमें घरेलू  परिस्थितियों का लाभ उठाने पर ध्यान देना होगा, लेकिन इसके साथ ही हमें दोनों टीमों की भिन्न क्षमताओं पर भी गौर करना होगा। हमने इस आधार पर टीम का चयन किया है। अब तक हम अधिक स्पिनरों के साथ खेलते रहे हैं लेकिन अब हमारा सामना विश्व की नंबर एक टीम से है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम परिस्थितियों का आकलन करें। 
 
मेजबान टीम को इस मैच में नवनियुक्त नियमित टेस्ट कप्तान दिनेश चंदीमल के बिना उतरना होगा जो निमोनिया से पीड़ित हैं। उनकी जगह धनंजय डिसिल्वा को रखा गया है। श्रीलंका ने इसके अलावा तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और बाएं हाथ के स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमारा को भी टीम में रखा है।
 
हेराथ ने कहा, यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है। एक कप्तान या खिलाड़ी के रूप में दिनेश चंदीमल टीम के लिए अपना शत-प्रतिशत देते हैं। हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे दूसरे या फिर तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे। 
 
हेराथ ने कहा, मालिंदा पुष्पकुमारा (भविष्य में) मेरी जगह ले सकते हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। अगर आप उनके प्रथम श्रेणी करियर पर गौर करें तो उन्‍होंने 500 से अधिक विकेट लिए  हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि वे बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। हेराथ ने कहा, मैं संन्यास लूं या नहीं, मुझे पूरा विश्वास है कि वे बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में दूसरा विकल्प हैं, लेकिन हमें इस पर अभी फैसला करना है कि मालिंदा को कल के मैच में खिलाना है या नहीं? यहां तक कि अगर हम दो स्पिनरों के साथ उतरते तो उन्‍हें मौका मिल सकता है।
 
गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच इस बार काफी भिन्न लग रही है। इसे अच्छी तरह से पानी दिया गया है और उस पर काफी रोलिंग की गई है। भारतीय कप्तान ने भी इसे बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच करार दिया। हेराथ ने कहा कि इससे दोनों टीमों को मदद मिलेगी।
 
उन्होंने कहा, यह काफी अच्छी पिच है। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे दोनों टीमों को मदद मिलेगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पहले दो दिन स्पिनरों को इससे ज्यादा मदद मिलेगी। हो सकता है कि चौथे या पांचवें दिन उन्हें मदद मिले। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख