बड़ौदा ने दो दिन में बंगाल को दी शिकस्त

Webdunia
मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (19:28 IST)
लाहली (रोहतक)। बड़ौदा ने रोमांचक उतार-चढ़ाव और विकेटों की पतझड़ से गुजरते हुए बंगाल को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले में दो दिन के अंदर ही 21 रन से हरा दिया।                
बड़ौदा और बंगाल के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा और दो दिन के अंदर दोनों टीमों के कुल 40 विकेट गिर गए। बंगाल के सामने मंगलवार को दूसरे दिन जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 46 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। यह दिलचस्प रहा कि दोनों टीमों ने अपनी दूसरी पारी में 133 रन बनाए। 
               
बड़ौदा ने पहली पारी में 97 और बंगाल ने 76 रन बनाए थे। दूसरी पारी में दोनों टीमों ने 133 रन बनाए। मैच के पहले दिन जहां 23 विकेट गिरे वहीं दूसरे दिन 17 विकेटों का पतन हुआ। बड़ौदा को इस मुकाबले में जीत से छह अंक हासिल हुए। 
               
मैच में पहली पारी में सात और दूसरी पारी में तीन विकेट सहित कुल 10 विकेट लेने वाले 20 वर्षीय मध्यम तेज गेंदबाज अतीत सेठ को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। उन्होंने प्रथम श्रेणी में अपने तीसरे ही मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला।
                
दूसरे दिन की सुबह बड़ौदा ने तीन विकेट पर 63 रन से आगे खेलना शुरु किया अौर उसकी दूसरी पारी 42 ओवर में 133 रन पर समाप्त हुई। ओपनर केदार देवधर ने 38, अक्षय ब्रह्मभट्ट ने 30 और स्वप्निल सिंह ने 21 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 45 रन पर पांच विकेट लिए। 
                
155 रन के लक्ष्य के सामने बंगाल की टीम पांच विकेट पर 102 रन की बेहतर स्थिति से 133 रन पर सिमट गयी। कप्तान मनोज तिवारी ने 39 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 26 रन बनाए। अतीत सेठ ने 58 रन पर तीन विकेट, बाबाशफी पठान ने 34 रन पर तीन विकेट और कप्तान इरफान पठान ने 17 रन पर दो विकेट लिए।
                
बड़ौदा की इस सत्र में छह मैचों में यह पहली जीत है और वह नौ अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। बंगाल को पांच मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा और वह 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख