रणजी ट्रॉफी : उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन, केरल को हराकर विदर्भ फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 (16:43 IST)
वायनाड। उमेश यादव के 12 विकेट की मदद से गत चैम्पियन विदर्भ ने केरल को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे ही दिन एक पारी और 11 रन से हराकर लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश कर लिया। केरल पहली बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा था।


यादव ने पहली पारी में 48 रन देकर सात विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। केरल की टीम दूसरी पारी में 91 रन पर ही आउट हो गई। विदर्भ ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 171 रन से आगे खेलते हुए 52.4 ओवर में 208 रन बनाए। यादव ने दसवें नंबर पर उतरकर आठ गेंद में एक चौके और दो छक्कों के साथ 17 रन बनाए।

केरल के लिए दूसरी पारी में अरुण कार्तिक ने 33 गेंद में 36 रन बनाए। लंच के समय केरल का स्कोर सात विकेट पर 66 रन था। यश ठाकुर ने यादव का बखूबी साथ निभाते हुए 28 रन देकर चार विकेट लिए। लंच के बाद यादव ने दो विकेट और लेकर केरल की पारी का अंत कर दिया।

इससे पहले केरल के गेंदबाजों ने विदर्भ को 208 रन पर आउट कर दिया। संदीप वारियर ने 57 रन देकर पांच विकेट लिए। विदर्भ ने आखिरी आठ विकेट 10 ओवर में 38 रन के भीतर गंवा दिए। विदर्भ का सामना अब कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख