मुंबई का पलड़ा भारी, नमन का संघर्ष जारी

Webdunia
रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (18:38 IST)
कटक। विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के संघर्षपूर्ण नाबाद अर्द्धशतक के बावजूद मुंबई ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे दिन रविवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा।
मुंबई के पहली पारी के 371 रन के जवाब में मध्यप्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 197 रन बनाए हैं। उसकी टीम अब भी मुंबई से 174 रन पीछे है।
 
मध्यप्रदेश का दारोमदार ओझा पर टिका है, जो 79 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने तब क्रीज पर कदम रखा, जब मध्यप्रदेश 2 विकेट के 20 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद ओझा ने रजत पाटीदार (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 और हरप्रीत सिंह (36) के साथ 5वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारियां की। वे अंकित दाने (नाबाद 27) के साथ 6ठे विकेट के लिए अभी तक 60 रन जोड़ चुके हैं।
 
ओझा ने अपनी पारी में अभी तक 182 गेंदों का सामना करके 11 चौके लगाए हैं। जलज सक्सेना (5) के चौथे और आदित्य श्रीवास्तव (10) के 11वें ओवर में आउट होने के बाद उन्होंने एक छोर बखूबी संभाले रखा है। मुंबई की तरफ से बलविंदर सिंह संधू ने 2 जबकि बद्रे आजम, अभिषेक नायर और इकबाल अब्दुल्ला ने 1-1 विकेट लिया है।
 
इससे पहले मुंबई ने सुबह अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 327 रन से आगे बढ़ाई। शनिवार के अविजित बल्लेबाज सिद्धेश लाड़ (60) रविवार को अपने स्कोर में केवल 3 रन जोड़ पाए। शार्दुल ठाकुर ने 27 और संधू ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया।
 
मध्यम गति के गेंदबाज चंद्रकांत साकुरे ने 37 रन देकर 5 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पुनीत दाते ने रविवार को 3 से में 2 विकेट हासिल किए। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]