कर्नाटक, सौराष्ट्र और बंगाल टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (17:34 IST)
जम्मू। पूर्व चैंपियन कर्नाटक, सौराष्ट्र और बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गुजरात की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। 29 फरवरी से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में सौराष्ट्र और गुजरात राजकोट में तथा बंगाल और कर्नाटक कोलकाता में भिड़ेंगे। 
 
कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को सोमवार को 167 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सौराष्ट्र ने आंध्र के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम 4 में प्रवेश सुनिश्चित किया। बंगाल ने भी ओडिशा के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। गुजरात की टीम रविवार को गोवा को 464 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। 
 
कर्नाटक की जीत में चमके कृष्णप्पा गौतम : ऑफ स्पिनर गौतम (54 रन पर 7 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को 167 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने सुबह अपनी दूसरी पारी को 4 विकेट पर 245 रन से आगे बढ़ाया और उसकी दूसरी पारी 316 रन पर समाप्त हुई। 
 
कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने 75 रन से आगे खेलते हुए के 177 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 98 रन की शानदार पारी खेली। श्रीनिवास शरत ने 34 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर की ओर से आबिद मुश्ताक ने 83 रन देकर 6 विकेट, कप्तान परवेज रसूल ने 88 रन देकर 3 विकेट और मुज्तबा यूसुफ ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। 
 
कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा लेकिन जम्मू-कश्मीर की टीम ने गौतम के आगे घुटने टेक दिए और 44.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। जम्मू-कश्मीर की ओर से शुभम पुंडीर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और उनके अलावा शुभम खजुरिया ने 30, ऑकिब नबी ने 26 और उमर नजीर मीर ने 24 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर 7 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 21 रन, रोनित मोरे ने 30 रन तथा जगदीश सुचित ने 38 रन देकर 1-1 विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया

मोदी बिरयानी खाने जा सकते हैं, भारतीय टीम क्यों नहीं, पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले तेजस्वी यादव

Board Meeting से पहले ही पाकिस्तान की ‘Hybrid Model’ को ना, ICC को दिया निर्देश

अगला लेख