रणजी ट्रॉफी में आंध्र के गेंदबाजों ने किया कमाल, मात्र 35 रनों पर सिमटा मध्यप्रदेश, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2019 (18:17 IST)
इंदौर। रणजी ट्रॉफी में जहां एक ओर रोज नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, उसी कड़ी में एक रिकॉर्ड उस वक्त बन गया जब मेजबान मध्यप्रदेश अपने ही घरेलू  मैदान पर आंध्रप्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में 0 पर 6 विकेट खोने के साथ ही 307 रन से मैच हार गया। कमाल की बात यह रही कि एक समय मध्यप्रदेश का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन था लेकिन इसी स्कोर पर पूरी टीम धराशाई हो गई और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 
 
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जिस होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया बड़े बड़े स्कोर खड़ा करके टी20, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और टेस्ट मैच जीतती रही है, उसी जगह मध्यप्रदेश टीम के बल्लेबाज आंध्रप्रदेश के सामने ताश के महल की तरह ढह गए। ऐसी लज्जास्पद हार मध्यप्रदेश ने अपने क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं झेली, वह भी तब जब नमन ओझा जैसे अनुभवी क्रिकेटर टीम के कप्तान हों। 
 
आंध्रप्रदेश ने मैच के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा था। मध्यप्रदेश ने 13 ओवर में 35 रन के कुल स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अगले पल क्या होने वाला है, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की की थी। आंध्रप्रदेश के गेंदबाजों ने अगली 23 गेंदों में कोई रन नहीं दिया और मप्र के 6 विकेट उखाड़ फेंके। मध्यप्रदेश टीम 16.5 ओवर में 35 रनों पर ढेर हो गई और उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
 
ऐसे धराशाई हुए विकेट : 13 ओवर में मध्यप्रदेश का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन। 14वें ओवर की पहली गेंद पर मध्यप्रदेश ने चौथा, पांचवीं गेंद पर पांचवां विकेट गंवाया। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर छठा, तीसरी गेंद पर सातवां और पांचवीं गेंद पर आठवां विकेट पैवेलियन लौटा। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मध्यप्रदेश का नौंवा विकेट गिरा जबकि गौरव यादव चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे। यानी शेष 7 बल्लेबाजों को खाता खोलने का अवसर नहीं मिला। 
हार से मध्यप्रदेश नॉकआउट होड़ से बाहर : आंध्रप्रदेश की 8 मैचों यह पहली जीत रही और उसने 17 अंकों के साथ सत्र को अलविदा कहा। मध्यप्रदेश को इस हार से गहरा झटका लगा और उसकी टीम नॉकआउट होड़ से बाहर हो गई। मध्यप्रदेश की आठ मैचौं में यह दूसरी हार थी और उसके खाते में 24 अंक रहे। 
 
इस प्रकार रहा मैच का हाल : मध्यप्रदेश के कप्तान नमन ओझा ने सिक्का जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। आंध्र की पहली पारी 132 रनों पर सिमटी। ईश्वर पांडे ने 4 व गौरव यादव और के कार्तिकेय ने 3-3 विकेट लिए। मप्र की पहली पारी 91 रनों पर ढेर। पी गिरीनाथ रेड्डी ने 29 रन देकर 6 विकेट झटके। आंध्र ने दूसरी पारी में 301 रन बनाए। मप्र की दूसरी पारी 35 रनों पर धराशाई। आंध्र के शशिकांत ने 18 रन देकर 6 और विजय कुमार ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख