मुकुंद, बाबा के शतक, मुंबई को 256 का लक्ष्य

Webdunia
बुधवार, 4 जनवरी 2017 (18:42 IST)
राजकोट। कप्तान अभिनव मुकुंद (122) और बाबा अपराजित (138) के बेहतरीन शतकों से तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 356 रन का बड़ा स्कोर बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के चौथे दिन गत चैंपियन मुंबई के सामने जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य रख दिया।
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 406 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद दूसरी पारी के लिए उतरी तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने बुधवार को मैच के चौथे दिन बेहतरीन पारियां खेलते हुए 78 ओवर में 6 विकेट पर 356 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
 
तमिलनाडु की टीम पहली पारी में मुंबई से पिछड़ गई थी और उसने जीत हासिल करने के उद्देश्य से अपनी पारी घोषित की। अब गुरुवार को मैच के 5वें और आखिरी दिन तमिलनाडु को मुंबई को निपटाना होगा तभी वह फाइनल में पहुंच पाएगी।
 
तमिलनाडु ने मुंबई के सामने जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बना लिए हैं। बल्लेबाज पृथ्वी शाह दो और प्रफुल वाघेला तीन रन पर नाबाद हैं और उसे अभी 251 रन और बनाने हैं।
 
मैच के तीसरे दिन जहां मुंबई की स्थिति काफी मजबूत लग रही थी वहीं तमिलनाडु ने चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। दिन की अच्छी शुरुआत करते हुए तमिलनाडु के ओपनरों वी गंगा श्रीधर राजू (28)और मुंकुंद ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। राजू के आउट होने के बाद मुंकुंद ने अपराजित के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन जोड़ डाले।
 
मुकुंद ने अपने 26वें प्रथम श्रेणी शतक में 186 गेंदों में 11 चौके लगाकर 122 रन और अपराजित ने 169 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाकर 138 रन बनाए। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 24 और विजय शंकर ने 24 रन बनाए। मुंबई के लिए विजय गोहिल ने 110 रन पर दो विकेट और बलविंदर संधू ने 67 रन पर दो विकेट निकाले। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

INDvsENG: गत विजेता को 68 रनों से रौंदकर किया बाहर, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

धीमी पिच पर भारत ने खड़ा कर लिया औसत से ज्यादा का स्कोर

IND vs ENG : रिंकू सिंह की जगह चुने गए शिवम दुबे पर निकला फैन्स का गुस्सा

IND vs ENG : राहुल द्रविड़ का विराट कोहली को सांत्वना देते हुए वीडियो ने किया फैन्स को इमोशनल

टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत के हिसाब से बनाया गया है, ICC की निष्पक्षता पर माइकल वॉन ने उठाए सवाल

अगला लेख
More