Rashid Khan ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच में 224 रनों से रौंदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (18:27 IST)
चटगांव। राशिद खान ने इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसी के घर में 224 रनों से रौंद डाला। 20 साल के राशिद टेस्ट जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं, वे वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली कप्तानी में अर्धशतक और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
 
राशिद की गेंदबाजी का जादू सिर चढ़कर बोला : मैच के अंतिम दिन अफगानिस्तान को सिर्फ 4 विकेट आउट लेने थे। कप्तान राशिद खान की बलखाती स्पिन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया। राशिद ने 4 में से 3 विकेट अपनी झोली में डाले। 
 
'मैन ऑफ द मैच' राशिद ने दूसरी पारी में 49 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे। राशिद के 3 टेस्ट मैचों में अब 20 विकेट हो गए हैं। 
 
बांग्लादेश को 398 रनों का लक्ष्य मिला था : अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पूरी टीम 61.4 ओवर में 173 रन पर ही धराशायी हो गई। इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 और दूसरी पारी में 260 रन बनाए थे। बांग्लादेश की पहली पारी 205 और दूसरी पारी 173 रनों पर धराशायी हो गई। 

मोहम्मद नबी को विजयी विदाई : अफगानिस्तान ने इस एकमात्र टेस्ट मैच में अपने वरिष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद नबी को विजयी विदाई दी। मैच जीतने के बाद उन्हें 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' भी दिया। नबी ने इस मैच में दूसरी पारी में 1 विकेट लिया। उन्होंने कहा कि वे अब अपना अनुभव युवा अफगानी क्रिकेटर को देंगे और टीम को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।

राशिद का क्रिकेट करियर : राशिद खान का जन्म 20 सितम्बर 1998 में हुआ और उन्होंने 3 टेस्ट में 20 विकेट, 67 वनडे में 131 विकेट, 38 टी20 मैचों में 75 विकेट और 46 आईपीएल मैचों में 55 विकेट हासिल किए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख