रवि शास्त्री की जिंदगी के सबसे हसीन 18 महीने...

Webdunia
गुरुवार, 26 मई 2016 (22:06 IST)
नई दिल्ली। रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक के रूप में अपने 18 महीने के कार्यकाल को अपनी जिंदगी का 'सबसे अधिक यादगार दौर' करार दिया लेकिन वे इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं कि क्या वे अपने अनुबंध का नवीनीकरण चाहते हैं। 
शास्त्री से जब भारतीय टीम के साथ उनके कार्यकाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि मैंने भारतीय क्रिकेट के साथ खिलाड़ी और फिर टीम निदेशक के रूप में जो समय बिताया उनमें ये 18 महीने सर्वश्रेष्ठ रहे। इस दौरान टीम ने जो कुछ हासिल किया यदि उस पर गौर करें तो यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार दौर था। इसे विशेष बनाने का श्रेय खिलाड़ियों को जाता है।
 
शास्त्री से पूछा गया कि यदि बीसीसीआई विज्ञापन देता है तो क्या वे मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करेंगे? तो उन्होंने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया कि मैं केवल आईपीएल फाइनल के एक्रीडेशन के लिए आवेदन करूंगा। 
 
शास्त्री ने अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 1-3 की हार के बाद टीम निदेशक का पद संभाला था और वे इस साल के शुरू में आईसीसी टी-20 तक इस पद पर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि हां, खिलाड़ी के रूप में मैं सफल रहा। मुझे 1985 की विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप और 1983 का विश्व कप अच्छी तरह से याद है लेकिन टीम निदेशक के रूप में टीम के साथ बिताया गया समय खास था। इस दौर के कुछ प्रदर्शन पर गौर करो। 
 
इन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में कौन विशेष रही? श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला में जीत या ऑस्ट्रेलिया में टी-20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप? इस पर शास्त्री ने कहा कि इसका फैसला आप लोगों को करना है, क्योंकि मैं तुलना नहीं करना चाहता है।
 
शास्त्री से पूछा गया कि क्या उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों से मिलकर इस युवा टीम के लिए भविष्य का खाका सौंपा? उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय पहले उनसे बात की थी। मैंने उन्हें अपना फीडबैक दिया था। मैं इस पर आगे कुछ नहीं कहूंगा।
 
उन्होंने विराट कोहली को इस दौर में भारत के चोटी के बल्लेबाज के रूप में उभरते हुए देखा और शास्त्री इस बेहद प्रतिभाशाली भारतीय टेस्ट कप्तान के ऑस्ट्रेलिया में 4 शतक उनकी उपलब्धियों में अहम मानते हैं।
 
शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैचों में 4 शतक। उनका कोई जवाब नहीं है। आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 4 शतक और 1,000 रन आईपीएल में लाजवाब हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 4 शतक का कोई जवाब नहीं है। 
 
यह पूर्व भारतीय कप्तान इस चर्चा में भी शामिल नहीं होना चाहता है कि क्या कोहली को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी कप्तान बना देना चाहिए? उन्होंने कहा कि आखिर में उन्हें सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान बनना होगा। वे केवल 27 साल के हैं और अभी उनके पास बहुत समय है।
 
शास्त्री से पूछा गया कि उनके कार्यकाल के दौरान किस खिलाड़ी ने अपने खेल में सबसे अधिक सुधार किया? उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उन सभी ने सुधार किया लेकिन अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन ऐसे 3 नाम हैं जिनका जिक्र मैं आपके साथ कर सकता हूं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख