आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा नंबर दो, अश्विन नंबर वन

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (19:00 IST)
नई दिल्ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी चेन्नई टेस्ट में उनके जबरदस्त प्रदर्शन का तोहफा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान के फायदे के साथ मिला है। वह अब दुनिया के नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने नंबर वन स्थान पर बरकरार हैं। 
        
भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में पारी और 75 रन से जीत दर्ज की थी, जिसके साथ मेजबान टीम ने 4-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। इस मैच में जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान उठकर 879 रेटिंग अंकों के साथ अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
        
पांचवां टेस्ट शुरू होने से पहले जडेजा रैंकिंग में छठे स्थान पर थे। लेफ्ट आर्म स्पिनर को 66 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रैंकिंग है। वहीं अनुभवी गेंदबाज अश्विन नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं लेकिन उन्हें 17 रेटिंग अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। 
 
अश्विन के अब 887 रेटिंग अंक हैं और जडेजा से उनका फासला अब आठ रेटिंग अंकों का ही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बताया कि यह खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में मात्र दूसरा मौका है जब शीर्ष दो स्थानों पर भारत के ही दोनों खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया है। इससे पहले वर्ष 1974 में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो स्थान पर रहे थे।
        
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी पांचवें टेस्ट में 154 रन देकर 10 विकेट निकाले थे और पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 26 विकेट लिए थे। वहीं अश्विन ने सीरीज में 28 विकेट लिए थे। इसके अलावा रैंकिंग में रंगना हेरात तीसरे, डेल स्टेन चौथे और जेम्स एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं।
         
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बरकरार हैं लेकिन इंग्लैंड सीरीज में सर्वाधिक रन स्कोरर और मैन आफ द सीरीज बने विराट को 11 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ है और अब उनके 875 रेटिंग अंक हैं।
         
विराट के अलावा शीर्ष 10 में अन्य भारतीय चेतेश्वर पुजारा नौवें स्थान पर हैं। तिहरा शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाज करुण नायर ने सीधे शीर्ष 100 में प्रवेश कर लिया है और वह अब 55वीं रैंकिंग पर हैं। वहीं एक रन से दोहरा शतक चूके ओपनर लोकेश राहुल 51वें स्थान पर हैं।
        
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडरों में रविचंद्रन अश्विन (482) अपने पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं जडेजा (376) तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में सीरीज में सफाया झेलने वाली इंग्लैंड टीम के चार खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं। इसमें  बेन स्टोक्स चौथे, मोइन अली पांचवें, स्टुअर्ट ब्रॉड नौवें तथा क्रिस वोक्स 10वें स्थान पर हैं। (वार्ता) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video)

IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी

ओपनर्स से लेकर मध्यक्रम फ्लॉप, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बचकाना निर्णय

मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ी तय कर लिए हैं, आकाश अंबानी ने ट्रेंट बोल्ट को लेने के बाद कहा

राहुल द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में टीम में शामिल करने की बताई वजह

अगला लेख