अश्विन, जडेजा के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (20:42 IST)
जोहानसबर्ग। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शुक्रवार को यहां कहा कि कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी विश्व कप 2019 के लिए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।


अरुण ने माना कि नए गेंदबाज चहल और कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन इसलिए किया, क्योंकि कलाई के स्पिनर पिच से मिलने वाली मदद और हालात पर निर्भर नहीं रहते। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल होने वाले श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय मैच से पहले अरुण ने कहा, वे (चहल और कुलदीप) काफी सकारात्मक हैं। वे गेंद को फ्लाइट करने से डरते नहीं हैं। कुछ पाने के लिए गेंद को ज्यादा घुमाने से भी नहीं डरते और इसके साथ ही विकेट (पिच और हालात) पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते हैं।

कुलदीप और चहल की शानदार गेंदबाजी के बूते भारत ने छह मैचों की इस श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। पिछले साल भारत के श्रीलंका दौरे से टीम में साथ खेलना शुरू करने वाले इन दोनों गेंदबाजों ने 17 मैच में 32 शिकार किए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी गेंदबाजी कोच का मानना है कि विश्व कप टीम के लिए जगह बाकी है।

उन्होंने कहा, हमारे पास गेंदबाजों का अच्छा पूल है और हम जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं, उसे देखते हुए हर प्रारूप में गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए हमें उन्हें रोटेट करके मौका देना होगा। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि अश्विन और जडेजा एकदिवसीय टीम में शामिल होने की दौड़ में नहीं हैं। वे अब भी टीम में जगह बना सकते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख