2016 में विकेटों के शिखर पर पहुंचे रविचंद्रन अश्विन

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2016 (20:22 IST)
विशाखापत्तनम। विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज भारत के रविचंद्रन अश्विन 2016 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चोटी पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने इसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद 900 रेटिंग अंकों का जादुई आंकड़ा भी हासिल किया और साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक भी बन गए।
         
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट सहित कुल आठ विकेट हासिल किए और इस साल अपने विकेटों की संख्या 55 पहुंचा दी। उन्होंने श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात को दूसरे नंबर पर छोड़ दिया। 
         
भारतीय ऑफ स्पिनर ने इस साल नौ टेस्टों में 22.23 के औसत से 55 विकेट हासिल किए हैं। हेरात ने आठ टेस्टों में 17.53 के औसत से 54 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन ने इस साल एक पारी में पांच विकेट छह बार और एक टेस्ट में 10 विकेट दो बार लिए हैं जबकि हेरात के लिए यह आंकड़ा पांच और दो का है। 
        
वर्ष 2016 में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (46) हैं। इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (41) चौथे और पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (40) पांचवें नंबर पर है। अश्विन को इस साल तीन और टेस्ट खेलने हैं और उनके पास एक कैलेंडर वर्ष में पूर्व कप्तान एवं तेज गेंदबाज कपिल देव का सर्वाधिक 75 विकेट लेने का भारतीय रिकार्ड तोड़ने का मौका रहेगा। कपिल ने 1983 में 18 टेस्टों में 75 विकेट लिए थे।
                 
कपिल 1979 में 18 टेस्टों में 74 विकेट ले चुके हैं जबकि मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले ने 2004 में 12 टेस्टों में 74 विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2002 में 13 टेस्टों में 63 विकेट और 2008 में 13 टेस्टों में 63 विकेट लिए थे। अश्विन खुद भी 2015 में नौ टेस्टों में 62 विकेट ले चुके हैं। अश्विन जिस गति के साथ विकेट हासिल कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि कपिल का रिकार्ड सुरक्षित नहीं रहेगा।
                  
इस टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे कपिल ने खुद कहा कि अश्विन में महान बनने के तमाम गुण मौजूद हैं और जिस गति से वह विकेट ले रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह 400-500 विकेट हासिल करेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Year Ender 2024 : भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक सफलताओं से भरा रहा वर्ष 2024

उसे ऐसी सजा दो कि कोई दोहराने की जुर्रत न करें, हेड पर भड़के सिद्धू, बताया भारत का अपमान

युवा ओपनर से खुश तो सीनियर ओपनर से क्यों निराश है डेविड वॉर्नर?

Kho Kho World Cup का आया शेड्यूल, भारत का पहला मुकाबला इस पड़ोसी देश से

यशस्वी जायसवाल नॉट आउट था, BCCI के उपाध्यक्ष से आई प्रक्रिया

अगला लेख