जडेजा आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर वन

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2017 (14:57 IST)
नई दिल्ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अब संयुक्त नहीं बल्कि अकेले ही दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं भारतीय टीम के श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की मंगलवार को ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में जडेजा 899 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले उनके साथ संयुक्त नंबर वन अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खिसकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को रांची में संपन्न ड्रॉ रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अपने दोहरे शतक (202 रन) की बदौलत भारत को बढ़त दिलाने वाले पुजारा को भी उनकी अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचा दिया है। 29 वर्षीय पुजारा सीधे चार स्थान की छलांग के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 861 रेटिंग अंकों के साथ छठे से उठकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
 
पुजारा ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को बेदखल करते हुये उनकी जगह ली है जो अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि शतकधारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (941 रेटिंग अंक) अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। उन्हें मामूली चार रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के जो रूट अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
 
मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से फ्लॉप चल रहे भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन उन्हें 21 रेटिंग अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। विराट के अब 826 रेटिंग अंक हैं। विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भी निराश किया और वे छ: रन ही बना पाए थे।
 
शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजों में भारत के दो ही खिलाड़ी पुजारा और विराट शामिल हैं। मध्यक्रम के अहम खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे को भी रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 15वें से खिसकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रहाणे पिछले मैच में 14 रन ही बना पाए थे। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को उनकी अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 19 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और अब वे अपने सर्वश्रेष्ठ 675 रेटिंग अंकों के साथ 23वें नंबर पर हैं, वहीं मुरली विजय चार स्थान के सुधार के साथ 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
मुरली ने पिछले मैच में 82 रन की उपयोगी पारी खेली थी और इसकी बदौलत उन्हें 20 रेटिंग अंकों का भी फायदा हुआ है और अब उनके पास 630 रेटिंग अंक हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज और आठवें नंबर पर 117 रन की शतकीय पारी खेलने वाले रिद्धिमान साहा ने 14 स्थान की छलांग लगाई है और करियर की सर्वश्रेष्ठ 51वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। उन्हें 67 रेटिंग अंकों का भी फायदा मिला है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख