फिर जेसन होल्डर से टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर का ताज छीना रविंद्र जड़ेजा ने

Webdunia
बुधवार, 23 मार्च 2022 (15:57 IST)
जेसन होल्डर और रविंद्र जड़ेजा के बीच लगातार टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर की जंग जारी है। कभी रविंद्र उनको पीछे छोड़ देते हैं तो कभी होल्डर जड़ेजा को। 3 हफ्तों में तो ऐसा ही देखा गया है। अब वापस रविंद्र जड़ेजा ने होल्डर को पछाड़ नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर की रैंक पा ली है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में रविंद्र जड़ेजा के फिलहाल 385 अंक है और जेसन होल्डर के 357। हालांकि अब ऐसा लगता है कि यह रैंकिंग कुछ महीनों तक ऐसे ही रहने वाली है क्योंकि महीने के अंत में आईपीएल शुरु हो जाएगा।

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर फिर से पहले स्थान पर कब्जा कर लिया था, जबकि जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए थे। जेसन होल्डर अब 393 अंको के साथ पहले पायदन पर थे जबकि जडेजा 385 अंको के साथ दूसरे पायदान पर थे।अश्विन, बंगलादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बरकरार थे।

पिछले से पिछले हफ्ते लंका के खिलाफ 175 रन और 9 विकटों ने दिलाई थी जडेजा को बादशाहत

जडेजा ने दो स्थानों के फायदे से हमवतन रविचंद्रन अश्विन और वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ते हुए 406 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया था। होल्डर 382 और अश्विन 347 रेटिंग अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे।

उल्लेखनीय है कि जडेजा ने मोहली टेस्ट में बल्ले के साथ 175 रन की जबरदस्त पारी खेली थी और गेंद के साथ कुल नौ विकेट (पहली पारी में पांच, दूसरी पारी में चार) लिए थे। उनके इस अहम योगदान के चलते भारत ने श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में पारी और 222 रन से हरा दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख