राजनीति के मैदान में रविंद्र जडेजा की बहन, पत्नी के पास भी है यह बड़ी जिम्मेदारी

Webdunia
मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (16:45 IST)
अहमदाबाद। टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की बड़ी बहन नैनाबा जडेजा ने मंगलवार को विधिवित सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया।
 
आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ ही माह पहले महिला अधिकारों के लिए सक्रिय नवगठित नेशनल वीमेन्स पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान को मिला कर बने पश्चिमी क्षेत्र का प्रभारी बनाने की यहां घोषणा की।
 
ज्ञातव्य है कि जडेजा की पत्नी रीवाबा ने भी सक्रिय राजनीति में आने के संकेत देते हुए पिछले साल अक्टूबर माह में विवादास्पद जातीय संगठन राजपूत करणी सेना, जो पद्मावत फिल्म के राष्ट्रव्यापी उग्र विरोध के कारण चर्चा में आई थी, के गुजरात अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी।
 
गुजरात निवासी जडेजा की दोनो बड़ी बहनों में से भी सबसे बड़ी नैनाबा, जो पहले अपने गृहनगर गुजरात के जामनगर के सरकारी गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में बतौर नर्स काम कर चुकी हैं और अब क्रिकेट के थीम पर राजकोट में बने अपने पारिवारिक रेस्त्रां जड्डूस का कामकाज देखती हैं। नैनाबा ने चुनाव लड़ने की संभावना से भी पूरी तरह इंकार नहीं किया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कौन जानता है कि आगे क्या होगा।
 
हालांकि उन्होंने अपनी भाभी रीवाबा के भी चुनावी राजनीति में प्रवेश से जुड़े प्रश्नों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके अपने फैसले को उनके पिता अनिरूद्ध सिंह जडेजा का पूरा समर्थन है। वह राजनीति में आकर महिलाओं के लिए विशेष रूप से संघर्ष कर अपना मुकाम बनाने का प्रयास करने वाली महिलाओं के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपना फैसला लेने से पहले जडेजा से बात की थी, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह मुझसे छोटा है और अपने सभी फैसले मुझसे पूछ कर नहीं लेता तो मै ऐसा क्यों करूं।
 
उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने और पश्चिम क्षेत्र का प्रभारी बनाने की घोषणा करने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्वेता शेट्टी ने कहा कि पार्टी महिलाओं की समानता की पक्षधर है और कम से कम आधी लोकसभा सीटों यानी 283 पर और गुजरात में 26 में से 13 पर चुनाव लड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि महिलाओं का समानता के लिए उनका अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय राजनीति में प्रवेश ही एकमात्र रास्ता है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख