आईपीएल परिषद के फैसले से आरसीए निराश

Webdunia
शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (09:40 IST)
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने साजो सामान से जुड़े मुद्दों के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच नहीं कराने के आईपीएल संचालन परिषद के फैसले पर निराशा जताई है।
 
आरसीए के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी ने कहा कि बीसीसीआई को तीन मई को राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका के फैसले का इंतजार करना चाहिए था।
 
कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की कि आईपीएल नौ का एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर ईडन गार्डन्स की जगह दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा।
 
बंबई उच्च न्यायालय के आईपीएल मैचों को सूखे का सामना कर रहे महाराष्ट्र से स्थानांतरित करने के निर्देश के खिलाफ महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट संघ की याचिका उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद आईपीएल संचालन परिषद ने विशाखापत्तनम को मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए समान मुख्य स्थल के रूप में चुना।
 
अब्दी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ' मुंबई इंडियन्स के मैच जयपुर में नहीं कराने का बीसीसीआई का फैसला बेहद निराशाजनक है। काफी खर्चा करके एसएमएस स्टेडियम को आईपीएल मैचों के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईपीएल राजस्थान में नहीं हो रहा।' अब्दी ने कहा कि आईपीएल संचालन परिषद को राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख