ब्रिस्बेन में भी RCB Fans ने लगाए Ee Sala Cup Namde के नारे

WD Sports Desk
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:20 IST)
IND vs AUS RCB Fans : IPL की टीमों ने दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के बीच बहुत सारे प्रशंसक बनाए हैं लेकिन कोई भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के प्रशंसकों जितना जुनूनी नहीं हो सकता है जो 17 वर्षों से ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बावजूद वफादार रहे हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में Ee Sala Cup Namde (इस साल, कप हमारा है) के नारे गूंजते हैं लेकिन सदर्न स्टार्स के खिलाफ भारतीय महिला टीम के मैच के दौरान एलेन बॉर्डर मैदान पर लाल और नीली जर्सी पहने आरसीबी के कुछ प्रशंसकों ने जीवंत माहौल बना दिया।
 
पिछले 26 साल से ब्रिसबेन में रह रहे रामप्रसाद ने कहा, ‘‘हम हमेशा से आरसीबी के प्रशंसक रहे हैं। महिला और पुरुष दोनों टीमों के। मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि हमारी महिला टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल जीता है और हम चाहते हैं कि पुरुष टीम 2025 में भी ऐसा ही करे। ’’
 
रामप्रसाद ने भारतीय पुरुष टीम का गाबा में हुआ लगभग हर मैच देखा है जहां 14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। उनके साथ आरसीबी के प्रशंसकों का पूरा समूह जब भी यहां अंतरराष्ट्रीय मैच देखने जाता है तो तिरंगा और आरसीबी का झंडा लेकर जाता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) का आजीवन सदस्य कार्डधारी हूं और मैंने बेंगलुरु में एक आईपीएल मैच देखा है। मैं हर आरसीबी प्रशंसक की तरह, चाहता हूं कि विराट गाबा में शतक बनाए। हम पर्थ में अच्छा खेले लेकिन एडिलेड में निराशा हुई। उम्मीद है कि टीम पिछली बार की तरह ब्रिस्बेन में भी वापसी करेगी।’’

<

STORY | Corner of Foreign Field: RCB (@RCBTweets) fans bring “Ee Saala Cup Namde" chants in Brisbane too

READ: https://t.co/vxwsTeCdiP

(PTI Photo) pic.twitter.com/ATzUI2rjUy

— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024 >
वहीं 2007 में यहां रहने आए आईटी सलाहकार अजय मोहन पाटन को पूरा भरोसा है कि उनके पसंदीदा विराट कोहली जल्द ही बहुप्रतीक्षित आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम जहां भी जाते हैं, लाल और नीले रंग के कपड़े लेकर जाते हैं। हम हमेशा हिम्मत से खेलते हैं और दिल जीतते हैं। टीम ने कप नहीं जीता है लेकिन मुझे यकीन है कि हम इस बार जीतेंगे। ‘ए साला कप नामदे’। मैं प्रशंसकों से संयम रखने की अपील करूंगा। आरसीबी हमेशा हमारी टीम है। ’’
 
पाटन ने कहा, ‘‘हालांकि उन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन हमें निरंतरता पर ध्यान देना होगा। हम हमेशा अपने दिमाग में कप नहीं रख सकते। हमें एक प्रक्रिया में विश्वास करना होगा। कप जीतना बस समय की बात है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशंसकों के रूप में हमारी वफादारी अटूट है। एक खिलाड़ी एक टीम के लिए इतने सालों तक खेलता है। आपको समझना चाहिए कि विराट जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है। वह युगों के खिलाड़ी हैं। कप निश्चित रूप से मिलेगा। ’’ (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL में खेलने से ज्यादा द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं: वैभव सूर्यवंशी (Video)

ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की

सिराज और हेड के बीच विवाद में कोई दुर्भावना नहीं: पोंटिंग

गाबा में 2021 में जो हुआ, यह उसके बारे में सोचने का समय नहीं है: मिशेल मार्श

क्या BGT के बीच में ही Big Bash League में खेलेगी कंगारू pace battery?

अगला लेख