Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैक्सवेल की जगह उतरे जोश इंगलिस और मयंक यादव को 3 लगातार छक्के जड़कर खत्म किया खौफ

इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजना अय्यर का फैसला था: पोंटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mayank Yadav Pace

WD Sports Desk

, सोमवार, 5 मई 2025 (15:36 IST)
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव का सामना करने के लिए जोश इंग्लिश को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का था।इंग्लिश ने इस सत्र में अधिकतर समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने मयंक को अपने निशाने पर रखा तथा 14 गेंद में 30 रन बनाए। इंग्लिस ने ना केवल मयंक यादव को 3 छक्के जड़े लेकिन आने वाले मैचों में उनका खौफ खत्म कर दिया।

पोंटिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान का था। यहां की पिच और विरोधी टीम के आक्रमण को देखते हुए उनका मानना था कि अगर विकेट जल्दी गिर जाता है तो फिर इंग्लिश को भेजना सही होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानकर चल रहे थे कि मयंक शुरू में गेंदबाजी करेगा। अगर आप उसकी गेंदबाजी पर गौर करो तो वह बहुत अधिक शॉर्ट पिच गेंदबाजी करता है और इंग्लिश इस तरह की गेंदों को खेलने में माहिर है जैसा कि हमने इस मैच में भी देखा। उनके पुल शॉट अद्भुत थे।’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लखनऊ के लिए भी हैरानी भरा था और इसका हमें फायदा मिला। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इससे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है। ’’

गौरतलब है मयंक यादव लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डालते हैं। ऐसे में उन्होंने मयंक यादव को 3 लगातार छक्के जड़कर उनकी गति का मजाक उड़ाया बल्कि लखनऊ के आने वाले मैचों में वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। लखनऊ को इस गेंदबाज के फिट होने का बहुत इंतजार था लेकिन आते साथ ही मयंक की लाइन लेंग्थ जोश ने खराब कर दी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिंदू ओपनर लिट्टन दास बने बांग्लादेश T20I टीम के कप्तान