Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

27 करोड़ रुपये में 13 पारी खेलकर बनाए 269 रन, फिर भी लखनऊ के कोच पंत से खुश

ऋषभ पंत की क्षमता और योग्यता पर कभी संदेह नहीं था: जहीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, बुधवार, 28 मई 2025 (13:28 IST)
ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सत्र में भले ही अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर (मार्गदर्शक) जहीर खान ने कहा है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की क्षमता और योग्यता पर कभी संदेह नहीं रहा।

मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदे गए पंत ने 13 पारियों में सिर्फ 269 रन बनाए। उन्होंने टीम के सत्र के आखिरी मैच में 61 गेंदों पर 118 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा।

जहीर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने कप्तान के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यह पूरे सत्र में हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा। बल्ले से उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उनके लिए सीखने वाला अनुभव रहा, क्योंकि इस तरह का सत्र उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था।’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी योग्यता और क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं था।’’
webdunia
Cricket

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि इस आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज को शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्र का अंत करते देखना अच्छा लगा।जहीर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि उन्होंने बहुत अच्छे प्रदर्शन के साथ सत्र का समापन किया। उनकी क्षमता ऐसी है और वे खेल पर बहुत प्रभाव डाल सकते हैं।’’

लखनऊ के लिए यह सत्र निराशाजनक रहा तथा वह छह जीत और आठ हार के साथ सातवें स्थान पर रहा। प्रमुख गेंदबाजों की चोटों के कारण उसकी लय और निरंतरता बाधित हुई।

जहीर ने कहा, ‘‘जब आप आईपीएल सत्र की शुरुआत करते हैं, तो आपका पहला लक्ष्य प्लेऑफ के बारे में सोचना होता है, कि आप वहां कैसे पहुंचेंगे। हमारे कुछ मुख्य गेंदबाज चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे और हमने इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किये। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहा।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युजवेंद्र चहल हैं फिट, पर क्या प्लेऑफ में पंजाब किंग्स देगी मौका?