Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsSL: सिर्फ 4 रनों से शतक चूके ऋषभ पंत, लंकाई स्पिनर के 1 ओवर में जड़े 22 रन

हमें फॉलो करें INDvsSL: सिर्फ 4 रनों से शतक चूके ऋषभ पंत, लंकाई स्पिनर के 1 ओवर में जड़े 22 रन
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (17:24 IST)
मोहाली:पहले टेस्ट के तीसरे सत्र में  ऋषभ पंत की धुंआधार पारी ने भारत को मोहाली टेस्ट के पहले दिन 6 विकटों के नुकसान पर 357 रनों तक पहुंचा दिया। तीसरे सत्र में भी भारत ने 2 विकेट खोए और 133 रन बनाए।

ऋषभ पंत और रविंद्र जड़ेजा ने 100 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत अपने शतक से सिर्फ 4 रनों से चूक गए। उनको अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे सुरंगा लकमल ने बोल्ड किया।  पंत ने लंका के सबसे सफल गेंदबाज जिसने कोहली और अग्रवाल का विकेट लिया था 1 ओवर में 2 छक्के और चौके जड़कर 22 रन बटोरे।

बल्लेबाजी करने वाले लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। पहले सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, हालांकि दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद विहारी और विराट ने अच्छी पारियां खेलीं और फिर अंत में पंत और जडेजा ने बेहतरीन पारियां खेलीं।
webdunia

पंत ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नौ चौकों और चार छक्कों के सहारे 97 गेंदों पर 96 रन बनाए, वह हालांकि चार रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। वहीं जडेजा ने पांच चौकों की मदद से 82 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।

इससे पहले विहारी ने पांच चौकों के सहारे 128 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट ने पांच चौकों के दम पर 76 रन पर 45 रन बनाए। इसके अलावा मयंक, रोहित और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 33, 29 और 27 रन बनाए। फिलहाल जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं और दो चौके लगा कर 11 गेंदों में 10 रन पर खेल रहे हैं।

श्रीलंका के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया ने 28 ओवर में 107 रन पर सर्वाधिक दो, जबकि सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय दी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 साल बाद पाक दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत किया प्रधानमंत्री इमरान खान ने