Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल-2019 के 12वें सत्र के लिए 15 करोड़ी क्लब में शामिल हुए ऋषभ पंत

हमें फॉलो करें आईपीएल-2019 के 12वें सत्र के लिए 15 करोड़ी क्लब में शामिल हुए ऋषभ पंत
, शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (23:15 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने करियर के शुरुआती दौर में इतनी बड़ी छलांग नहीं लगाई होगी जितनी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लगा दी है। 21 साल के ऋषभ पंत को आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल-2019 के 12वें सत्र  के लिए टीम में रिटेन किया है।


यह लगातार दूसरा साल है जब दिल्ली ने ऋषभ को रिटेन किया है। 2018 में जब दिल्ली ने ऋषभ को रिटेन किया था तो उस समय उनके पिछले सत्र की कीमत 8 करोड़ रुपए थी।

लेकिन इस बार वह 15 करोड़ी क्लब में शामिल हुए हैं। इस क्लब में केवल दो ही क्रिकेटर हैं जो अपने लिहाज से देश के लीजेंड क्रिकेटर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियन्स को 3 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को उनकी टीमों ने रिटेन किया है और दोनों को 15-15 करोड़ रुपए मिलने हैं।

इनसे आगे सिर्फ मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन किया है और उन्हें 17 करोड़ रुपए मिलने हैं। गत 4 अक्टूबर को 21 वर्ष के हुए पंत ने क्रिकेट के बाजार में गगनचुंबी छलांग लगाई है।

पंत इस समय तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने वाले चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं। उन्होंने 5 टेस्ट, 3 वनडे और 7 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। वर्ष 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 विश्वकप के लिए ऋषभ को भारतीय टीम में विकेटकीपर के लिए अभी से प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारतीय टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में ट्वंटी-20 सीरीज के लिए जो भारतीय टीम घोषित की गई है उसमें धोनी को हटाकर विकेटकीपर की जगह के लिए पंत और दिनेश कार्तिक को रखा गया है। पंत 58 ट्वंटी-20 मैचों में 163.95 के स्ट्राइक रेट से 1856 रन बना चुके हैं जिनमें दो शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने इतने मैचों में 100 छक्के भी जड़ दिए हैं। हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पंत ने गजब की बल्लेबाजी की थी और टेस्ट सीरीज में दो बार 92 के स्कोर बनाने के अलावा चेन्नई के ट्वंटी-20 मुकाबले में 58 रन भी बनाए थे।

अपने प्रथम श्रेणी करियर के शुरुआती दौर में 308 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद पंत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और आईपीएल की ताजा कीमत इस बात का उदाहरण है कि दिल्ली ने  इस युवा क्रिकेटर को किस तरह हाथों हाथ लिया है।

पंत के मुकाबले 2019 के रिटेन किए गए खिलाड़ियों को देखा जाए तो चेन्नई ने सुरेश रैना 11 करोड़, पंजाब ने लोकेश राहुल 11 करोड़, कोलकाता ने सुनील नारायण 12.50 करोड़, राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों 12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पांड्या 11 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स 11 करोड़ और हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर 12.50 करोड़ तथा मनीष पांडेय 11 करोड़ को रिटेन किया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक को रास आते ऑस्ट्रेलिया के हालात, भारत को खलेगी उनकी कमी : हसी