ऋषभ पंत के तूफानी अर्द्धशतक से दिल्ली को बढ़त

Webdunia
मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (19:17 IST)
वायानाड़। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (75) के तूफानी अर्द्धशतक से दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
            
दिल्ली ने राजस्थान के 238 रन के मुकाबले 307 रन बनाए और उसे 69 रन की बढ़त हासिल हुई। दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन से आगे खेलना शुरु किया था। मौजूदा सत्र में एक तिहरे शतक सहित कुल चार शतक जमा चुके ऋषभ पंत ने मात्र 59 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली। 
            
19 वर्षीय ऋषभ ने दिल्ली को तीन विकेट पर 103 रन की नाजुक स्थिति से उबारा। ऋषभ जब आउट हुए तो दिल्ली का स्कोर 196 रन पहुंच चुका था। इसके बाद सुमित नरवाल ने मात्र 25 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के उड़ाते हुए 34 रन की तेज-तर्रार पारी खेलकर दिल्ली को राजस्थान के स्कोर के पार पहुंचा दिया। 
            
ऋषभ ने अपनी इस पारी के साथ इस सत्र में अपनी रनों की संख्या 874 पहुंचा दी है। ऋषभ इस सत्र में 146, 308, 117 और 135 रन जैसी पारियां खेल चुके हैं। दिल्ली ने सुबह जब अपनी पारी बढ़ाई तो भारतीय टीम से रिलीज किए गए गौतम गंभीर तथा चोट से उबरकर वापसी कर रहे शिखर धवन क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 52 रन तक ले गए। इसी स्कोर पर दोनों बल्लेबाज लगातार ओवरों में आउट हो गए। गंभीर 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिखर 38 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
             
उन्मुक्त चंद ने 32 और नीतीश राणा ने 24 रन बनाए। तीसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे पंत ने 75 रन की तूफानी पारी खेली। मिलिंद कुमार ने 41 रन बनाए। निचले क्रम में नरवाल के 34 रन के अलावा दसवें नंबर के अलावा विकास टोकस ने 18 और आखिरी बल्लेबाज नवदीप सैनी ने नाबाद 16 रन बनाए।
             
राजस्थान की तरफ से पंकज सिंह ने 66 रन पर तीन विकेट, टीएम उल हक ने 55 रन पर तीन विकेट, अनिकेत चौधरी ने 59 रन पर दो विकेट और महिपाल लोमरोर ने 62 रन पर दो विकेट लिए। राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं और वह दिल्ली के बढ़त से 50 रन पीछे है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More