ऋषभ पंत की चोट से पूरा क्रिकेट जगत और उनके फैंस सदमें में है। हालांकि जब वह अस्पताल में भर्ती है तो उनको साल 2022 की टेस्ट टीम का विकेटकीपर चुना गया है। वह इस टीम में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। ऋषभ पंत को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए चुना गया है।पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।
इस साल ऋषभ पंत ने 64 की औसत से 578 रन बनाए हैं जिसमें से 19 कैच और 5 स्टंपिंग है। इस टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को दी गई है जो इंग्लैड के टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
सलामी बल्लेबाज के रूप में वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा हैं। दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। मध्यक्रम इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भरा हुआ है।
<
ESPNcricinfo's men's Test team of the year is here
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 29, 2022
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
चौथे नंबर पर जो रूट हैं तो उसके बाद बैकअप कीपर जॉनी बेरेस्टो हैं। ऋषभ पंत से पहले बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी का नंबर है। इसके बाद तेज गेंदबाजी का सिलसिला शुरु होता है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले तेज गेंदबाज है। उनका साथ देने के लिए दक्षिण अफ्रीाक के कगीसो रबाड़ा है। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी इसमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लियॉन एक मात्र स्पिन गेंदबाज हैं।