Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋषभ पंत चले बिना किसी बैसाखी के सहारे, पोस्ट किया वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऋषभ पंत चले बिना किसी बैसाखी के सहारे, पोस्ट किया वीडियो
, शनिवार, 6 मई 2023 (13:55 IST)
Rishabh Pant walks without support भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद हुई सर्जरी से अच्छी तरह उबर रहे हैं क्योंकि अब वह बैसाखियों के बिना चलने में सक्षम हैं।पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना में घायल हुए पंत ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैसाखी के बिना चलने का एक वीडियो पोस्ट किया।

वीडियो में 25 वर्षीय पंत को बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी बैसाखियों को फेंक कर बिना किसी सहारे के चलते हुए देखा जा सकता है। वह एनसीए में इस समय रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
पंत ने वीडियो के साथ लिखा, ‘‘खुशी है कि अब बैसाखी की जरूरत नहीं।’’पंत ने 2021 और 2022 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई की लेकिन वह कार दुर्घटना के कारण मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान, ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। वे सर्जरी के बाद अपने 'रिकवरिंग फेज' में हैं। उन्हें वापस क्रिकेट के मैदान में उतरने में यह पूरा साल भी लग सकता है इसलिए वे इस आईपीएल का हिस्सा भी नहीं बन पाए। सत्र की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने  सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया था कि वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, डेविड वार्नर को अपना कप्तान और भारतीय गेंदबाज आल राउंडर को अपनी टीम का उपकप्तान चुन चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केएल राहुल के जाने के बाद एक भी मैच नहीं जीत पाई लखनऊ सुपर जाएंट्स