BCCI पर दबाव बना रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ 5 मैचों में 4 शतक जड़ बना चुके हैं 603 रन

Webdunia
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (18:56 IST)
बीसीसीआई जल्द ही दक्षिण अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाली थी। हालांकि इस बीच रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग इंजुरी हो गई। अब ऐसा अंदेशा है कि वनडे टीम की घोषणा में चयनकर्ता खासा समय लेने वाले है।

इस समय का सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ जो विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 4 शतक जड़ चुके हैं और इस बीच 603 रन बना चुके हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट का चौथा शतक मंगलवार को चंडीगढ़ के खिलाफ बनाया। इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में लगातार शतक बनाकर वह चयनकर्ताओं पर वनडे टीम की घोषणा से पहले अतिरिक्त दबाव बना रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने राजकोट में खेले गए इस मैच में 12 चौके और 6 छक्कों से सजी 132 गेंदो में 168 रनों की पारी खेली। वहीं इससे पहले वह मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन और केरल के खिलाफ 124 रनों की पारी खेल चुके है।

इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऋतुराज पदार्पण कर चुके हैं हालांकि अब उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर है। ऋतुराज गायकवाड हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच में  मौका नहीं मिला। इस नतीजे से कई लोग हैरान भी थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे टीम में उनको मौका दिया जा सकता है।

जनवरी में खेले जाने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पहले ही रोहित शर्मा को इस प्रारूप का कप्तान नियुक्त कर दिया है लेकिन अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह देखा जाना बाकी है कि चयनकर्ता 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए बायो-बबल और कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कितने खिलाड़ियों को टीम में जगह देते हैं।

आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ को मिली थी औरेंज कैप

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। इस सत्र में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक और राजस्थान के खिलाफ लगाया गया विस्फोटक शतक (101) शामिल है। इस सत्र में उन्होंने कुल 64 चौके और 23 छक्के लगाए। पारी को तेज गति देने का काम गायकवाड़ को सौंपा गया जो उन्होंने बखूबी निभाया। फाइनल मैच में उन्होंने केएल राहुल से औरेंज कैप छीन ली थी। ऋतुराज श्रीलंका श्रृंखला के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

अगला लेख