किरोन पोलार्ड की पारी रही निर्णायक : रोहित शर्मा

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (10:42 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-9 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हासिल 6 विकेट से जीत का श्रेय किरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारी को दिया।

जीत के बाद मेजबान कप्तान ने कहा कि घरेलू मैदान पर जीत हासिल करना हमेशा विशेष होता है और यह जीत भी हमारे लिए विशेष है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था लेकिन पोलार्ड ने लाजवाब पारी खेल हमें आसान जीत दिला दी।

रोहित ने कहा कि यह एक अच्छा मुकाबला था, जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हमने शानदार बल्लेबाजी की, गेंदबाजी भी संतोषजनक रही लेकिन क्षेत्ररक्षण ऐसा क्षेत्र रहा, जहां हमें और सुधार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमने कई कैच छोड़े, जो अंतत: हम पर भारी पड़ सकते थे। हम लक्ष्य का पीछ करते हुए योजना के साथ उतरे थे। हमने नियमित अंतराल पर विकेट जरूर खोए लेकिन छोटी-छोटी भागीदारियां करने में सफल रहे। अंत में पोलार्ड ने लाजवाब पारी खेली जिसका हमें इंतजार था।

मैच में नाबाद 68 रनों की पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' बने रोहित ने कहा कि घरेलू मैदान पर खेलते हुए आप हमेशा अच्छी स्थिति में रहते हैं। प्रशंसकों ने अपार समर्थन दिया, जो हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा। मुझे खुशी है कि मैं यहां अच्छी पारी खेलने में सफल रहा। हम आगे भी जीत की इसी लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख