गाबा में मैच जीतने वाली टीम होगी सीरीज विजेता, रोहित को करना चाहिए पारी का आगाज

अगर रोहित को ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाना है तो उन्हें पारी का आगाज करना होगा: शास्त्री

WD Sports Desk
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (11:16 IST)
IND vs AUS Gabba Test : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गुरूवार को भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कहा कि अगर उन्हें आत्मविश्वास से भरी प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाना है तो उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए। भारत ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी, तब शास्त्री टीम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे और 2020-21 में पिछले दौरे में मेजबानों को चौंकाने के लिए शानदार वापसी की थी तब वह मुख्य कोच थे।
 
रोहित को छठे नंबर पर बल्लेबाजी कराने के कदम से भारत को मनमुताबिक परिणाम नहीं मिले और उन्हें एडिलेड (Adelaide) में दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई और शास्त्री का मानना ​​​​है कि इससे श्रृंखला का भाग्य तय हो सकता है।


 
शास्त्री ने ‘द एज’ से कहा, ‘‘वह (रोहित) पिछले आठ या नौ साल से इसी स्थान (बतौर सलामी बल्लेबाज) पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। ’’

<

Ravi Shastri said, "Rohit Sharma should bat at the top in the next Test match". pic.twitter.com/bT62HWOXFX

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024 >
ALSO READ: IND vs AUS : ब्रिसबेन में बसे भारतीयों के लिए Christmas की रौनक के बीच त्योहार से कम नहीं गाबा टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वह दुनिया में धूम मचाने जा रहा है। वह ऐसा कर सकता है। लेकिन यह जगह उसके लिए सबसे अच्छी है। अगर उसे ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डालना है तो उसे पहला वार करना होगा। पारी का आगाज करना ही वह जगह है जहां से वह ऐसा कर सकता है। ’’
 
पिछले हफ्ते गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले रोहित ने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया था। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की सलामी जोड़ी के अच्छे प्रदर्शन के बाद शास्त्री ने दिलचस्प बात की थी कि इसमें बदलाव नहीं किया जाए जबकि कप्तान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का समर्थन किया था।
 
शास्त्री ने कहा कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि शनिवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में विजेता रहने वाली टीम श्रृंखला जीत सकती है।
 
पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जो भी टीम यह टेस्ट मैच जीतेगी, वह श्रृंखला जीतेगी। मेरे मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सही संतुलन बनाए रखे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आत्मविश्वास वापस हासिल कर लिया है। ’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी, BCCI सूत्र ने बताई सूजन की खबर सही

ब्रिस्बेन में भी RCB Fans ने लगाए Ee Sala Cup Namde के नारे

कोहली ने टीम को संबोधित किया, रोहित ने दिए ओपनिंग के संकेत (Video)

IPL में खेलने से ज्यादा द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हूं: वैभव सूर्यवंशी (Video)

ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की

अगला लेख