rashifal-2026

नाकामियां मेरा रास्ता नहीं रोक पाएंगी : रोहित शर्मा

Webdunia
शुक्रवार, 14 नवंबर 2014 (12:09 IST)
कोलकाता।  श्रीलंका के खिलाफ भारत की 153 रन की जीत में 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि उन्हें इस खेल में अभी बहुत कुछ हासिल करना है और कुछ नाकामियां उनकी प्रगति नहीं रोक पाएंगी।

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपनी अदभुत पारी के बारे में कहा, मुझे अभी बहुत कुछ करना है। जब मैं युवा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहता था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ सभी रिकॉर्ड बनते हैं। मुझे संभवत: और मेहनत की जरूरत है और यहां से उम्मीदें भी ज्यादा होंगी। मुझे लगता है कि मेरे कंधों पर काफी जिम्मेदारियां हैं।

रोहित ने कहा, आपको नाकामी और सफलता दोनों स्वीकार करनी होती है और आप निरंतर आगे बढ़ते हैं। मैंने भी यही किया। कुछ असफल विदेशी दौरे मेरे क्रिकेट को नहीं रोकेंगे। मेरा क्रिकेट और मेरी मेहनत पटरी पर ही रहेगी। मैं हमेशा की तरह कड़ी मेहनत करता रहूंगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले