Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsAUS Gabba Test Draw होने पर यह बोले दोनों कप्तान, अब होगा घमासान

आत्मविश्वास के साथ मेलबर्न जायेंगे, रोहित ने निचले क्रम के जुझारूपन की तारीफ की

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsAUS Gabba Test Draw होने पर यह बोले दोनों कप्तान, अब होगा घमासान

WD Sports Desk

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:05 IST)
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि इससे उनकी टीम में बाकी दो मैचों के लिये आत्मविश्वास जागा है।पांच मैचों की श्रृंखला 1 . 1 से बराबर है। अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जायेगा।

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैच में बार बार बारिश से बाधा होना अच्छा नहीं था लेकिन श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी के साथ मेलबर्न जाने से हमारा आत्मविश्वास बढा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ चौथे दिन लंच के बाद हम जिस स्थिति में थे, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही थी। मौसम को देखते हुए हमें पता था कि मैच पूरा नहीं होगा।’’


केएल राहुल के 84 रन के बाद रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली । इसके बाद आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया।रोहित ने कहा ,‘‘ जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी। इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा।’

उन्होंने कहा ,‘‘गेंदबाजी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया । आकाश दीप काफी जुनूनी क्रिकेटर है और हमेशा योगदान देना चाहता है। अभी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया है लेकिन उसने नेट्स पर काफी मेहनत की है। उसकी मदद करने के लिये टीम में लोग हैं।’’


वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बारिश के खलल पर निराशा जताते हुए कहा ,‘‘हम 2 . 1 नतीजा चाहते थे लेकिन मौसम का कुछ कर नहीं सकते। हमने बड़ा स्कोर बनाया और पूरे मैच में दबाव बनाये रखा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारियां शानदार थी। स्कार्ट को विकेट मिले और लियोन ने भी अच्छा गेंदबाजी की। हर विभाग में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। अब मेलबर्न टेस्ट का इंतजार है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फॉलोआन बचाने के बाद गाबा पर बालकनी में भारतीय खिलाड़ियों का जश्न क्या सही था?