Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फॉलोआन बचाने के बाद गाबा पर बालकनी में भारतीय खिलाड़ियों का जश्न क्या सही था?

फोलोऑन बचने पर जश्न की आई मिश्रित प्रतिक्रियाएं

हमें फॉलो करें Team India slip corden

WD Sports Desk

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (13:30 IST)
INDvsAUS आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है।आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया।

आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे , खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व ह ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे।’’

पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मैं यह देखकर हैरान रह गया। उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था।’’पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रॉ के लिये खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी।’’

आकाश दीप ने चौथे दिन चौका लगाकर जैसे ही फॉलोआन का आंकड़ा पार किया , भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं सके।  
बुमराह, आकाशदीप ने फॉलोऑन देने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरा: विटोरी

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच मजबूत साझेदारी ने फॉलोऑन देने की उनकी योजना को विफल कर दिया।

 विटोरी ने पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी घोषित नहीं करने के फैसले का भी बचाव किया। तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया।

लोकेश राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके फॉलोऑन टालकर भारत को शर्मनाक स्थिति से बचा लिया।

 विटोरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैच से परिणाम हासिल करने का एकमात्र तरीका फॉलोऑन के लिए मजबूर करना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आखिरी विकेट हासिल करने की बेताबी दिखायी। जब जडेजा आउट हुए तो हमने सोचा कि हमारे पास वास्तव में अच्छा मौका है लेकिन बुमराह और आकाश दीप ने वास्तव में संघर्षपूर्ण साझेदारी थी।’’न्यूजीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस मैच में दुर्भाग्य से काफी समय बर्बाद हो गया है और इसने चीजों को मुश्किल बना दिया ।’’

 ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप जब क्रीज पर आये तब भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन था और टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए और 33 रन की जरूरत थी। उन्होंने बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को हताश किया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 252 रन बना लिये हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित इस मैच के दूसरे दिन तक सात विकेट पर 405 रन बना लिये थे लेकिन टीम ने पारी घोषित किये बिना तीसरे दिन भी खेलना जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमटी थी।

विटोरी से जब पूछा गया कि क्या टीम ने पारी घोषित करने में देरी की तो उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। हम जानते है कि इस खेल में पहली पारी के रन बेहद महत्वपूर्ण होंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘आप वास्तव में मौसम के लिए योजना नहीं बना सकते हैं। हमने ऐसे दिन भी देखे है जब मौसम पूर्वानुमान से अलग होता है।’’
webdunia

ऑस्ट्रेलिया को  तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा। हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए।

विटोरी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक को खोने से ऑस्ट्रेलिया की योजना पर असर पड़ा, लेकिन बारिश के कारण मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी जोड़ी को विश्राम का मौका मिल गया और उन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा।

विटोरी ने कहा, ‘‘ अगर यह पूरे 90 ओवर का खेल होता तो परेशानी हो सकती थी लेकिन बारिश के कारण मार्श और कमिंस को विश्राम का मौका मिल गया। टीम में नाथन लियोन की मौजूदगी इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में मदद करती है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? पृथ्वी शॉ को अचानक क्या हुआ? क्यों कहा ऐसा?